Bhopal: Emergency landing of Sonia and Rahul Gandhi's flight in Bhopal, technical fault in the aircraft

Bhopal : सोनिया और राहुल गांधी की फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में तकनीकी खराबी

भोपाल. बंगलुरु से दिल्ली जा रहे प्लेन की भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजैंसी लैंडिंग हुई है. इस फ्लाइट में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों सवार थे. तकनीकी ख़राबी की वजह से फ्लाइट की लैंडिंग भोपाल में करना पड़ी. खबर है कि दोनों नेता अब रात 9.30 पर दिल्ली जाने वाली नियमित फ्लाइट से उड़ान भरेंगे.

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. इस विमान में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी औऱ राहुल गांधी सवार थे. फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी के कारण भोपाल में विमान को उतारना पड़ा. सोनिया और राहुल चार्टर्ड फ्लाइट से बंगलुरु से दिल्ली जा रहे थे.फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी के कारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भोपाल एयरपोर्ट पर उतारा गया. अब दोनों नेता इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली रवाना होंगे.

राहुल और सोनिया गांधी बंगलुरु में आज हुई 26 विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होकर दिल्ली लौट रहे थे. भोपाल में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर मिलते ही कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी, पीसी शर्मा, आरिफ मसूद और शोभा ओझा राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मिलने के एयरपोर्ट पहुंचे.

Source: news18

Scroll to Top