दर्शकों का इंतजार अब खत्म हो गया है। एंड टीवी के लोकप्रिय शो में अनिता भाबी में सौम्या टंडन की जगह नई अभिनेत्री का चुनाव कर लिया गया है। शो के मेकर्स, बिनेफर कोहली और संजय कोहली ने नेहा पेंडसे अनिता भाबी के किरदार के रूप में चुना है। शो में काफी लंबे इंतजार के बाद विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) अपनी पत्नी से मिलेंगे। निर्माताओं का दावा है कि विभूति और इस नई गोरी मेम के बीच की यह केमेस्ट्री मजेदार और दिलचस्प होने वाली है। अनिता भाबी के आस-पास मंडराते मनमोहन तिवारी (रोहिताश गौड़) की हरकतें भी अब और मजेदार होंगी।