Bhabi ji is changing, this beautiful actress will replace Soumya Tandon

बदल रही हैं भाबी जी, सौम्या टंडन की जगह लेगी यह सुंदर अभिनेत्री

दर्शकों का इंतजार अब खत्म हो गया है। एंड टीवी के लोकप्रिय शो में अनिता भाबी में सौम्या टंडन की जगह नई अभिनेत्री का चुनाव कर लिया गया है। शो के मेकर्स, बिनेफर कोहली और संजय कोहली ने नेहा पेंडसे अनिता भाबी के किरदार के रूप में चुना है। शो में काफी लंबे इंतजार के बाद विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) अपनी पत्नी से मिलेंगे। निर्माताओं का दावा है कि विभूति और इस नई गोरी मेम के बीच की यह केमेस्ट्री मजेदार और दिलचस्प होने वाली है। अनिता भाबी के आस-पास मंडराते मनमोहन तिवारी (रोहिताश गौड़) की हरकतें भी अब और मजेदार होंगी।

शो में और जान लाने के लिए नेहा ग्लैमर, ह्नयूमर और एंटरटेनमेन्ट की पूरी डोज के साथ तैयार हैं। नेहा पेंडसे इस कल्ट शो का हिस्सा बनने पर काफी उत्सुक और खुश हैं। यह शो पिछले छह सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। नेहा कहती हैं कि यह भूमिका एक बड़ी जिम्मेदारी है और इसमें कोई शक नहीं है कि यहां करने के लिये काफी कुछ है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक नई अनिता भाबी को भी उतना ही प्यार और दुलार देंगे। मुझे शूटिंग शुरू करने का बेसब्री से इंतजार है। उन्होंने कहा कि मैं शो के फैन्स को पूरा भरोसा दिला सकती हूं कि इसमें और ज्यादा जोश, तड़क-भड़क, हास्य और मस्ती होने वाली है। एंड टीवी पर भाबी जी घर पर सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे प्रसारित होता है।

 

Scroll to Top