'Bestseller' web series teaser released, know these big celebrities will be seen in the web series

‘बेस्टसेलर’ वेब सीरीज का टीजर हुआ रिलीज, जानिए ये बड़े-बड़े सेलेब्रिटी मिलेंगे देखने को वेब सीरीज में

प्राइम वीडियो ने अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली एमेजॉन ओरिजिनल ‘वेब सीरीज’ का खुलासा कर दिया है क्योंकि इस ‘वेब सीरीज’ का टीजर अब रिलीज हो चूका है. टीजर वीडियो देखकर यह कहा जा सकता है कि जल्द ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली ‘बेस्टसेलर’ काफी दिलचस्प और सस्पेंस भरी होने वाली हैं. दरअसल यह वेब सीरीज एक सायकोलॉजिकल थ्रिलर होगा जिसमें कई सारे बॉलीवुड के कलाकार नजर आने वाले हैं. ओटीटी प्लेटफार्म पर ज्यादातर दर्शक थ्रिलर वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं, इन सीरीज में दिखाई जाने वाली मिस्ट्री देखना डिजिटल ऑडियंस को अच्छा लगता है.

दिलचस्प वॉइस ओवर के साथ पेश किया गया ट्रेलर

वीडियो में हम देख सकते हैं कि कलाकारों की तस्वीरों के साथ एक वॉइस ओवर चलाया जा रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि “कहानी के पहले अक्षर से ही उसका ‘द एन्ड’ चुना जाता है. किरदारों का एक पास्ट जो उन्हें फ्यूचर से जोड़ता है. कुछ लोगों की उनकी परछाई भी उनको पहचान नहीं पाती. कुछ खुद ही परछाइयों में गुम हो जाते हैं और जो यह गुत्थी सुलझाने चलता है, वो कितना उलझा है यह उसे खुद ही पता नहीं चल पाता.

काफी दिलचस्प तरीके से पेश किया गया है ‘टीजर’

किताब के पन्नों को पलटते हुए किरदारों की झलक दिखाने वाले इस वीडियो में आगे कहा गया है कि ऐसी कहानी जिसका हर पन्ना किरदारों का चैप्टर खोलें, वही कहानी बन जाती है “बेस्टसेलर.” इस टीजर को जिस तरह किताब के जरिए दर्शकों के सामने पेश किया है, वह देखना काफी ज्यादा दिलचस्प हैं. यह सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज आने वाले 18 फरवरी को एमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम की जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shruti Haasan (@shrutzhaasan)

वेब सीरीज में शामिल होंगे कई जाने-माने कलाकार

‘बेस्टसेलर’ में हम मिथुन चक्रवर्ती , श्रुति हासन, अर्जन बाजवा, गौहर खान, सत्यजीत दुबे और सोनाली कुलकर्णी सहित कई बेमिसाल कलाकारों प्रमुख किरदार निभाते हुए देखने वाले हैं. इस वेब सीरीज को सिद्धार्थ मल्होत्रा के अल्केमी प्रोडक्शन एलएलपी द्वारा निर्मित और मुकुल अभ्यंकर द्वारा निर्देशित किया गया है. इस वेब सीरीज के 8 एपिसोड्स होंगे. एक साथ भारत के साथ साथ वह 240 अलग अलग देशों में स्ट्रीम की जाएगी.

Scroll to Top