Belgium: Two variants of corona found in same woman, death during treatment

बेल्जियम: एक ही महिला में मिले कोरोना के दो वैरिएंट, इलाज के दौरान मौत

नई दिल्ली। देश के साथ ही विदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। पर संक्रमण की नए-नए वैरिएंट ने चिंता बढ़ा रखी है। हाल ही में बेल्जियम में कोरोना के बदलते वैरिएंट का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां 90 वर्षीय महिला कोरोना के एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग वैरिएंट्स से एक साथ संक्रमित हो गई और महिला की जान चली गई। महिला का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि जांच में पाया गया कि महिला कोरोना के अल्फा और बीटा दोनों ही वैरिएंट्स से संक्रमित थी।

अल्फा और बीटा दोनों स्ट्रेन पाए गए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला कई दिनों से घर में अकेले रह रही थी। उसने अभी कोरोना की वैक्सीने भी नहीं लगवाई थी। कुछ दिनों पहले ही अचानक उसकी तबियक खराब हुई। महिला को बेल्जियम के आल्स्ट शहर में ओएलवी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में महिला की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। शुरुआत में महिला का ऑक्सीजन लेवल अच्छा रहा लेकिन उसकी तबीयत तेजी से खराब होती गई और सिर्फ पांच दिनों के अंदर महिला की मौत हो गई। महिला की कोरोना रिपोर्ट पर एक्सपर्ट्स ने रिसर्च की तो पता चला कि महिला में कोरोना का अल्फा स्ट्रेन भी था, जो ब्रिटेन में सबसे पहले मिला था और बीटा वेरिएंट भी, जो सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था।

दोनों वैरिएंट फैल चुके थे

अस्पताल में रिसर्च टीम की हेड ऐनी वेंकीरबर्गन ने बताया कि जिस समय महिला संक्रमित हुई थी, उस समय बेल्जियम में ये दोनों वैरिएंट फैल रहे थे, ऐसे में आशंका है कि महिला को दो लोगों से अलग-अलग वेरिएंट्स मिले हों। हालांकि, अभी तक यह नहीं पता लगा है कि वह कैसे संक्रमित हुई। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महिला से हाल फिलहाल में कितने लोगों ने मुलाकात की और कौन-कौन महिला से मिलने घर पर आया था।

Scroll to Top