Before the UP assembly elections, Uttar Pradesh got a big gift from the Modi government, Prime Minister inaugurated Kushinagar International Airport

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार की तरफ से उत्तर प्रदेश को मिला बड़ा तोहफा, प्रधानमंत्री ने किया कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सरकार की तरफ से राज्य को बड़ा तोहफा मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कुशीनगर का विकास, केंद्र और राज्य सरकार दोनों की प्राथमिकता है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस एयरपोर्ट से कुशीनगर पर्यटन को फायदा होगा और साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश का एविएशन सेक्टर प्रोफेशनली चले इसके लिए एयर इंडिया से जुड़ा बड़ा कदम देश ने उठाया है. ये कदम भारत के एविएशन सेक्टर को नई ऊर्जा देगा. ऐसा ही एक बड़ा रिफॉर्म डिफेंस एयरस्पेस को सिविल यूज के लिए खोलने से जुड़ा है. 8 नई फ्लाइंग एकेडमी स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. भारत के युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी.

पीएम मोदी ने कहा कि उड़ान योजना के तहत बीते कुछ सालों में 900 से ज्यादा नए रूट्स को स्वीकृति दी जा चुकी है. इनमें से 350 से ज्यादा पर हवाई सेवा शुरू भी हो चुकी है. 50 से ज्यादा नए एयरपोर्ट या जो पहले सेवा में नहीं थे, उनको चालू किया जा चुका है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत की तरफ से आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कुशीनगर का विकास यूपी सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत, विश्वभर के बौद्ध समाज की श्रद्धा और आस्था का केंद्र है. आज कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ये सुविधा उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है. भगवान बुद्ध के ज्ञान से लेकर महापरिनिर्वाण तक की संपूर्ण यात्रा का साक्षी ये क्षेत्र आज सीधे दुनिया से जुड़ गया है.

सीएम योगी ने कहा कि कुशीनगर भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली है. पीएम मोदी ने यूएन में कहा था कि हमने दुनिया को बुद्ध दिया. उत्तर प्रदेश की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं. यूपी में केवल दो एयरपोर्ट फंक्शनल थे. कुशीनगर एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद यूपी में 9 एयरपोर्ट फंक्शनल हो जाएंगे. हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की यात्रा करे, ये परिकल्पना साकार हो रही है.

Scroll to Top