‘बिग बॉस’ धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव पर आ रहा है. शो में एक-एक करके सभी लोग बाहर होते जा रहे हैं और अब सिर्फ पांच कंटेस्टेंट बचे हैं. इस रिएलिटी शो को पहले की तरह पॉपुलैरिटी तो नहीं मिली लेकिन अंत तक आते-आते बिग बॉस ने टीआरपी जरूर बटोरी. अब इस शो के विनर को लेकर लोग कयास लगा रहे हैं.
इतने बचे है कंटेस्टेंट
रिएलिटी शो बिग बॉस 15 का फिनाले करीब है और इसी वजह से विनर से लेकर रनरअप के नामों को लेकर कयास लगाने का दौर भी शुरू हो चुका है. बिग बॉस के घर में इस वक्त तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट बचे हैं. हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस सीजन के विनर का नाम लीक हो गया और इसके साथ ये भी पता चल गया है कि शो के रनरअप कौन रहेंगे. हालांकि, ये सब अभी तक सिर्फ कयास ही हैं और विनर का नाम शो के फिनाले पर भी कंफर्म हो सकेगा.
View this post on Instagram
ये है ‘बिग बॉस 15’ के विनर का नाम
बिग बॉस 15 में इन दिनों शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश के बीच का झगड़ा जबरदस्त सुर्खियों में है. यूं तो घर का हर सदस्य एक-दूसरे को तगड़ी टक्कर देता दिखाई दे रहा है लेकिन बिग बॉस 15 के फिनाले की उल्टी गिनती अब शुरू होते ही बिग बॉस खबरी ने दावा कर दिया है कि इस सीजन की विनर (Bigg Boss 15 Winner) कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश होने वाली हैं. बिग बॉस का ये फैन पेज पिछले कई सीजन्स में भी ऐलान से पहले ही विनर का नाम लीक कर चुका है और कई बार इस फैनपेज के कयास सही साबित भी हुए हैं.
कौन होगा रनरअप
वहीं, बताया जा रहा है कि शो के रनरअप कौन होंगे? फैन पेज की मानें तो प्रतीक सहजपाल इस साल बिग बॉस 15 के फर्स्ट रनर अप बन सकते हैं. हालांकि, शो के दर्शक इस कयास को लेकर खुश नजर नहीं आ रहे हैं. इसके साथ ही करण कुंद्रा को सेकेंड रनरअप बताया जा रहा है. अब देखना होगा कि ये कयास किस हद तक सही या गलत साबित होते हैं. फिलहाल, घर में जितने भी सदस्य बचे हैं सभी दर्शकों को इंप्रेस करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.