Battlegrounds Mobile India: May be launched in India tomorrow, know what conditions have to be accepted to play the game

Battlegrounds Mobile India: कल भारत में हो सकता है लॉन्च, जानें गेम खेलने के लिए किन शर्तों को मानना होगा

नई दिल्ली। गेम लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Battlegrounds Mobile India की कल भारत में लॉन्चिंग हो सकती है। लॉन्चिंग से पहले साउथ कोरियन कंपनी क्राफ्टन ने अपने सपोर्ट पेज पर एक अपडेट जारी करते हुए इस गेम को खेलने की शर्तों के बारे में बताया है। इस गेम खेलने के लिए प्लेयर्स को इन शर्तों को मानना होगा। तो आइए जानते हैं इन शर्तों के बारे में…

कंपनी ने जारी कीं शर्तें

पबजी खेलने के लिए प्लेयर्स को फेसबुक, गूगल प्ले या फिर गेस्ट अकाउंट के माध्यम से लॉग-इन करने की सुविधा मिलती थी, वहीं अब इस गेम को लॉग-इन करने के लिए OTP की जरूरत होगी। सिर्फ इसी के जरिए Battlegrounds Mobile India गेम को लॉग-इन किया जा सकेगा।

गेम खेलने की शर्तें

  • Battlegrounds Mobile India गेम को OTP के जरिए ही लॉग-इन किया जा सकेगा।
  • OTP वेरिफाई करने बाद ही गेम खेला जा सकेगा।
  • प्लयेर्स वेरिफाई कोड को तीन बार डाल सकेंगे। इसके बाद ये इनवैलिड हो जाएगा।
  • एक वेरिफिकेशन कोड सिर्फ पांच मिनट तक ही वैलिड रहेगा, इसके बाद एक्सपायर हो जाएगा।
  • लॉग-इन के लिए प्लेयर्स सिर्फ 10 बार OTP रिक्वेस्ट कर सकेंगे। इससे ज्यादा करने पर 24 घंटे के लिए रिक्वेस्ट बैन हो जाएगी।
  • प्लेयर एक मोबाइल नंबर से मैक्सिमम 10 अकाउंट पर रजिस्टर कर सकेंगे।
Scroll to Top