नई दिल्ली। Battlegrounds Mobile India गेम के लॉन्च का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बुरी खबर है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद को चिट्ठी लिखकर इस गेम को बैन करने की मांग की है। उनका मानना है कि यह गेम देश की राष्ट्रीय संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो सकता है। गेम का अर्ली एक्सेस हाल ही में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अवेलेबल करवाया गया था। गेम डेवलप करने वाली कंपनी क्राफ्टन की मानें तो इसके अर्ली एक्सेस में 50 लाख डाउनलोड से ज्यादा हो गए हैं।
CAIT ने गेम के बैन करने की मांग के साथ ही गूगल से Battlegrounds Mobile India डेवलपर कंपनी क्राफ्टन को गेम के लिए गूगल प्ले स्टोर प्लेटफॉर्म यूज न करने की परमिशन नहीं देने के लिए भी कहा है। CAIT का कहना है कि Battlegrounds Mobile India में पबजी जैसे फीचर्स हैं और इससे भारत की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। गेम से भारत के लाखों यूजर्स के डाटा लीक हो सकता है।
जेएनयू में सहायक प्रोफेसर डॉ गौरव त्यागी की ओर से दायर एक आरटीआई को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) और गृह मंत्रालय (एमएचए) की ओर से जवाब मिला है। जवाब में कहा गया है कि किसी भी गेम को लॉन्च होने से पहले बैन नहीं किया जा सकता है। आरटीआई का जवाब देते हुए आईटी मंत्रालय ने कहा कि सरकार इस गेम को भारत में लॉन्च होने से नहीं रोक सकती है। हालांकि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69ए के नियम के तहत खेल शुरू होने के बाद मंत्रालय इस गेम पर प्रतिबंध लगा सकता है।
https://twitter.com/BattleGames_IN/status/1405411613960671232
https://twitter.com/BattleGames_IN/status/1405391373923012608
https://twitter.com/BattleGames_IN/status/1401788329243250689