लंदन। विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी, चौथी सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव, पूर्व नंबर एक ब्रिटेन के एंडी मरे ने वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप के तीसरे दौर में जगह बना ली है, जबकि महिलाओं में पूर्व नंबर एक अमेरिका की वीनस विलियम्स 16 साल के लम्बे अंतराल के बाद दूसरे दौर में बाहर हो गइ। शीर्ष वरीयता प्राप्त बार्टी ने गुरुवार को एना ब्लिंकोवा को डेढ़ घंटे में 6-4,6-3 से पराजित किया और अब तीसरे दौर में उनका मुकाबला चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा से होगा। बार्टी लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंची हैं।
वीनस विलियम्स को ओंस जबौर ने आसानी से हराया
उधर महिला वर्ग के एक उलटफेर में पांच बार यहां चैंपियन रह चुकी वीनस का सफर दूसरे दौर में ही थम गया। वीनस को ट्यूनीशिया की ओंस जबौर ने आसानी से 7-5, 6-0 से शिकस्त देकर पहली बार तीसरे दौर में जगह बना ली। तीसरी सीड यूक्रेन की एलीना स्वीतोलीना को पोलैंड की माग्दा लिनेट ने मात्र 65 मिनट में 6-3, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
मेदवेदेव ने कार्लोसे मात दी
वहीं पुरुषों में दूसरी सीड डेनिल मेदवेदेव स्पेन के 18 वर्षीय खिलाड़ी कार्लोस अलकराज को एक घंटे तीन मिनट में 6-4, 6-1, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में पहुंच गए हैं।
एंडी मरे भी अगले दौर में
ज्वेरेव ने सैंडग्रेन को एक घंटे 45 मिनट में 7-5, 6-2, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में पहुंचे, जबकि एंडी मरे ने 3 घंटे 51 मिनट में ओटी को 6-3, 4-6,4-6,6-4, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में पहुंच गए।