दिल्ली: बराक ओबामा ने अपनी नई किताब ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में राहुल गांधी का जिक्र किया है। उन्होेने राहुल को नर्वस व्यक्ति बताया है। दरअसल, ओबामा की यह किताब ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ इन दिनों काफी चर्चा में है।
अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति रहे ओबामा ने इससे पहले भी कई किताबें लिखी हैं। इनमें ‘ड्रीम्स फ्रॉम माई फादर’, ‘द ऑडेसिटी ऑफ़ होप’ और ‘चेंज वी कैन बिलीव इन’ शामिल हैं। लेकिन उनकी नई किताब भारत में अच्छी खासी चर्चा बटोर रही है। कारण है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी का जिक्र।
बराक ओबामा ने इस किताब में राहुल गांधी का जिक्र करते हुए लिखा ”राहुल गांधी एक नर्वस और अपरिपक्व व्यक्ति हैं। जैसे कि एक छात्र हो जो अपना कोर्स वर्क (पाठ्यक्रम) पूरा कर अपने टीचर को प्रभावित करने के लिए उत्सुक हो, लेकिन उसमें विषय में महारत हासिल करने के लिए योग्यता या जुनून की गहरी कमी हो।
सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं ओबामा ने अपनी किताब में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में भी लिखा है। मनमोहन के बारे में वो लिखते है अगाध निष्ठा रखने वाले।
बराक ओबामा ने इस किताब में अपने निजी जीवन का उल्लेख ना करते हुए राजनेतिक रुख अपनाया है। इस किताब में ओबामा वर्तमान में राष्ट्रपति का चुनाव जीतने वाले जो बाइडेन से लेकर पाकिस्तान में मारे गए ओसामा बिन लादेन का जिक्र करते नजर आए।