नई दिल्ली। भारत में कुछ समय पहले ही सुरक्षा कराणों से बैन हुए शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप टिक-टॉक ने फेसबुक को पीछे छोड़ दिया है। यह इस साल दुनियाभर में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप बन गया है। यह दावा मोबाइल एप एनालिटिक्स फर्म एप एनी ने अपनी रिपोर्ट में किया है। रिपोर्ट की मानें तो टिक टॉक को एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म दोनों का मिलाकर इस साल सबसे ज्यादा डाउनलोड्स मिले हैं।
एप एनी की डाउनलोड्स लिस्ट (जनवरी से नवंबर 2020) में टिक टॉक के बाद दूसरा है फेसबुक, तीसरे पर वॉट्सएप, चौथे नंबर पर जूम क्लाउड मीटिंग और पांचवे नंबर पर इंस्टाग्राम रहा है।
रिपोर्ट में एप पर कंज्यूमर स्पेंडिंग (ग्राहक खर्च) के आंकड़े भी जारी किए गए हैं। टिकटॉक इस मामले में दूसरे पायदान पर रहा है, जबकि ग्राहकों ने सबसे ज्यादा जिस एप पर पैसे खर्च किए वह डेटिंग एप टिंडर है। कंज्यूमर स्पेंड में तीसरे नंबर पर वीडियो स्ट्रीमिंग एप यू ट्यूब, चौथे पर डिजनी+ और पांचवे पर टेंसेंट वीडियो रहा है।
एप एनी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी संभावना जताई कि साल 2021 में टिक टॉक के मंथली एक्टिव यूजर्स 1 अरब का आंकड़ा पार कर जाएंगे।