पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला किया है। चुनाव आयोग ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर 24 घंटे का बैन लगाया है। इस दौरान वे चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगी। चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है कि 12 अप्रैल को रात 8 बजे से 13 अप्रैल को रात 8 बजे तक ममता बनर्जी किसी भी तरह से कैंपेनिंग नहीं कर सकती हैं।
बताया गया है कि आचार संहिता के बीच ममता बनर्जी के विवादित बयानों की वजह से चुनाव आयोग ने ऐसा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के बयानों की आलोचना भी की है। चुनाव आयोग की तरफ से जारी आदेश में ममता बनर्जी के कुछ बयानों का भी जिक्र किया गया है, जिसकी वजह से यह ऐक्शन लिया गया।
चुनाव आयोग के इस फैसले को ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की तरफ से गलत बताया गया है। TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने लिखा, ’12 अप्रैल लोकतंत्र के लिए काला दिन है।’ वहीं ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग के इस फैसले को गलत बताया और कहा है कि वह मंगलवार को दोपहर 12 बजे इसके खिलाफ धरना देंगी।
पश्चिम बंगाल में फिलहाल विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. वहां कुल 8 चरणों में वोटिंग होनी है। इसमें से चार चरणों का मतदान हो चुका है। अगले चरण की वोटिंग 17, 22, 26 और 29 अप्रैल को होनी है। चुनाव के नतीजे 2 मई को बाकी राज्यों (तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और असम) के साथ आएंगे।