सिडनी। डोमिनोज ने 9 दिसंबर को अपने 60 साल पूरे होने की खुशी में एक खास प्रतियोगिता रखी थी। इसमें कहा गया कि इस दिन जन्मे बच्चे का नाम अगर डोमिनिक रखा जाता है, तो उसके पूरे परिवार को 60 साल तक मुμत में पिज्जा दिया जाएगा। सिडनी के रहने वाले एंथनी लूत की पत्नी क्लेमेंटाइन ओल्डफील्ड न अपने नाम डोमिनिक रख दिया। हालांकि वे कह रहे हैं कि उन्हें प्रतियोगिता के बारे में नहीं मालूम था। यह संयोगवश हुआ। खैर अब कंपनी ने 60 सालों तक हर महीने 14 डॉलर की कीमत तक इन्हें मुμत पिज्जा खिलाने का ऐलान किया है।
View this post on Instagram
साल 2080 तक फ्री मिलेगा पिज्जा
यहां एक कपल ने अपने नवजात बच्चे का ऐसा अनोखा नाम रखा कि उसके नाम ने उन्हें प्रतियोगिता का विजेता बना दिया। प्रतियोगिता में विजेता बनने पर मषहूर कंपनी डोमिनज ऑस्ट्रेलिया के इस कपल को पूरे 60 साल तक यानि 2080 तक फ्री में पिज्जा खिलाएगी। हालांकि कपल ने यह प्रतियोगिता जीतने के लिए अपने बच्चे का अनोखा नाम नहीं रखा। इसे संयोग भी कह सकते हैं कि यह कपल प्रतियोगिता जीत गया।
View this post on Instagram