B DAY SPL: Yami Gautam wanted to become IAS officer got first film job

B DAY SPL : IAS Officer बनना चाहती थी यामी गौतम, ऐसे मिला पहली फिल्म में काम

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने साल 2012 में फिल्मी जगत में कदम रखा था और अभी तक उन्होंने कई फिल्मों और विज्ञापनों से अपनी खास पहचान बना ली है

आपको बता दें कि यामी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस नहीं, बल्कि आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनना चाहती थीं. उन्‍होंने लॉ की पढ़ाई की है और लंबे समय तक यूपीएससी की तैयारी भी की. हालांकि, बाद में उनका रुझान एक्टिंग की तरफ आने लगा और उन्होंने कानून की पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग में करियर बनाने के बारे में सोचा.

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम का आज जन्मदिन है. वह 32 साल की हो गई हैं. साल 2012 में फिल्म ‘विक्की डोनर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली यामी ने अपना अलग मुकाम हासिल किया है. विक्की डोनर में आयुष्मान खुराना उनके अपॉजिट रहे. इस फिल्म को फिल्ममेकर शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में आयुष्मान के साथ-साथ यामी की परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया. इसके बाद उन्होंने ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन, वरुण धवन, नवाजुद्दीन सिद्दी समेत कई सेलेब्स के साथ काम किया.

फिल्म ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘काबिल’, ‘गिन्नी वेड्स सन्नी’ और ‘बाला’ में उनकी परफॉर्मेंस को क्रिटिकल एक्लेम मिला. उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘विक्की डोनर’ से जुड़ा एक किस्सा शेयर कर रहे हैं. स्पर्म डोनेशन पर बनी इस फिल्म को लेकर उनके पैरेंट्स के क्या रिएक्शन थे. भारत में स्पर्म डोनेशन एक टैबू माना जाता है.

लगातार देती थीं ऑडिशन
साल 2018 में एक इंटरव्यू के दौरान यामी गौतम ने इस फिल्म के किरदार को लेकर कहा था,”एक दौर था जब मैं लगातार ऑडिशन देती थी. एक वक्त पर, मेरे पासएक बहुत बेहतरीन लॉन्च का मौका भी आया. मैं बिल्कुल अपने दम पर कर रही थी, हर काम जो मैं कर रही था वह मेरा कदम था. मुझे कोई पीछे करने वाला नहीं था”

यामी गौतम ने आगे कहा,”जब मैंने विक्की डोनर के लिए ऑडिशन दिया, तब मैंने कास्टिंग डायरेक्टर से पूछा कि फिल्म किस बारे में है? और वह सिर्फ हंसे. जब मुझे फिल्म मिली, तब मुझे इसके बारे में पता चला. मैंने अपने पैरेंट्स को बताया. मेरे पापा ने पूछा कि ये फिल्म किस बारे में है और मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट उनके हाथ में दे दी. जब मेरे पैरेंट्स ने इसे पढ़ा, तब उन्होंने कहा कि ये तो बहुत ही अच्छी स्टोरी है.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)

Scroll to Top