Ayaz said who opened the poll of Pakistan on Abhinandan- I stand on my stand

अभिनंदन पर पाक की पोल खोलने वाले सांसद अयाज बोले- अपने रुख पर कायम हूं…

इस्लामाबाद। भारत के विंग कमांडर अभिनंदन रिहाई पर पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक ने अपने बयान के बाद कहा है कि वो अपनी बात पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि मैंने राजनीतिक मतभेद के चलते यह बयान दिया था, इसे पाकिस्तानी सेना के साथ जोड़ना सही नहीं है। मैंने पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का नेतृत्व किया है। हम राजनीतिक लोग हैं और अतीत में राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ बयान देते रहे हैं। हम भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे। सादिक ने कहा कि  उनके पास कई राज आज भी दफन हैं, लेकिन कभी भी कोई गैरजिम्मेदाराना बयान नहीं दिया है।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग के बड़े नेता और नेशनल असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक के बयान के बाद से पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तानी सेना लगातार सफाई दे रही है। पाकिस्तानी सेना की तरफ से इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के प्रमुख मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार कई बार बयान जारी कर चुके हैं। पाकिस्तान की सरकार के कई मंत्री भी अयाज सादिक के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।

Scroll to Top