बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर मोहब्बत की ऐसी कहानी लेकर आ रहे हैं जो आपको रुला देगी. लेकिन ऐसा वो फिल्म के जरिए नहीं बल्कि एक म्यूजिक वीडियो के जरिए करेंगे। उनका डेब्यू म्यूजिक वीडियो फिलहाल सुपरहिट हुआ था और अब अक्षय कुमार और नुपुर सेनन स्टारर मोस्ट अवेडेट म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल 2’ (Filhaal 2 Mohabbat) की पहली झलक सामने आ चुकी है। इस दर्द भरे गाने का पहला टीजर रिलीज हो गया है। जिसमें अक्षय और नुपुर दोनों ही नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सिंगर बी-प्राक की आवाज भी सुनाई दे रही है। इस टीजर में अक्षय कुमार Ex-गर्लफ्रेंड की शादी में डांस करते दिख रहे हैं लेकिन उनकी आंखों में आंसू भी नजर आ रहे हैं। ये वीडियो इससे पहले दिखाई अधूरी लव स्टोरी को प्रीक्वल मालूम होती है।
अक्षय और नुपुर की लव स्टोरी
एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर को अक्षय के साथ ‘फिलहाल’ में खूब पसंद किया गया था। 2019 में इस म्यूजिक वीडियो के हिट होने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट यानी ‘फिलहाल 2’ आ रहा है। टीजर में वहां से कहानी दिखाई जाती है जब दोनों अलग होते हैं और कैसे कृति की शादी में अक्षय, बारातियों के साथ डांस करते हैं, लेकिन उस वक्त उनकी आंखें नम होती हैं। टीजर ही इतना इमोशनल और दिल छू लेने वाला है तो गाना क्या ही होगा। खैर उसके लिए फैंस को इंतजार करना होगा।
दिखेगा एक ट्विस्ट
इस गाने में बी-प्राक के साथ-साथ एमी विर्क की झलक भी देखने को मिल रही है। बता दें कि ये गाना 6 जुलाई को रिलीज होने वाला है। जिसे लिरिसिस्ट और कंपोजर- जानी हैं और इसका म्यूजिक दिया है बी-प्राक ने, उन्होंने इसका म्यूजिक भी दिया है। वहीं, देखना होगा की मशहूर पंजाबी सिंगर एमी विर्क अक्षय और नुपुर की कहानी में क्या ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं।
अक्षय की अपकमिंग फिल्म
अक्षय के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी कई फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं जिसमें सूर्यवंशी, अतरंगी रे, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, राम सेतू और रक्षाबंधन शामिल हैं।