Assembly Speaker and Principal Secretary got Corona Test done, now no mask entry in the Assembly; Entry pass will be reduced

विधानसभा अध्यक्ष और प्रमुख सचिव ने कराया कोरोना टेस्ट, अब विधानसभा में बिना मास्क प्रवेश नहीं; कम किए जाएंगे एंट्री पास

भोपाल। पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ की कोरोना रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद आज मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम और प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कोरोना टेस्ट करवाया। उन्होंने बताया कि साधौ से उन्होंने मुलाकात की थी। इसलिए कोरोना टेस्ट करवाया है। उन्होंने कहा कि बाकी लोगों को भी अपना कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए।

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। वह कोरोना वैक्सीन भी लगवा चुके हैं। अब विधानसभा में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही एंट्री पास की संख्या भी कम की जाएगी।

पूर्व मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ की कोरोना रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव थी। इसकी जानकारी उन्होनें खुद सोशल मीडिया पर दी थी। इस खबर ने सभी की चिंता बढ़ा दी थी। वह विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को सदन में मौजूद थीं। ऐसे में उन्होनें संपर्क में आने वालों से अपना टेस्ट करवाने की अपील की थी।

उन्होंने ट्वीट किया था, ‘आज मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस दौरान जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपनी कोविड की जांच करा लें एवं क्वारैंटाइन होकर अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा करें।’

 

Scroll to Top