Arjun Rampal wins battle with Corona, tweeted information

अर्जुन रामपाल ने जीती कोरोना से जंग, ट्वीट कर दी जानकारी…

कुछ दिनों पहले अभिनेता अर्जुन रामपाल कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया था। सिर्फ चार दिनों में कोरोना से जंग जीत कर अर्जुन खुद ट्वीट कर अपने स्वस्थ होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि खुद को यकीन दिलाने के लिए दो बार कोरोना टेस्ट करवाया, और दोनो ही बार रिपोर्ट निगेटिव आई। इतनी जल्दी ठीक होने के पीछे की खास वजह भी अर्जुन ने सबको बताई।

 

वे कहते हैं कि, मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि मेरे दोनों टेस्ट निगेटिव आए हैं। ईश्वर की मेरे ऊपर बहुत कृपा है। डॉक्टर्स ने मेरे जल्दी रिकवर होने की एक खास वजह बताई है, क्योंकि मैंने पहला वैक्सीनेशन ले लिया था, जिसके चलते वायरस का लोड काफी कम हो गया था और लक्षण भी नहीं थे। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि जल्दी से जल्दी वैक्सीनेशन लगवा लें और  सुरक्षा के सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।

बता दें कि बीते 17 अप्रैल को ही अर्जुन रामपाल ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी कि वो कोरोना संक्रमित हैं।

Scroll to Top