मुंबई। सुशांत मौत के बाद बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन खंगाल रहे नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अर्जुन रामपाल के दोस्त पॉल बार्टेल को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एनसीबी ने आज अर्जुन रामपाल को तलब किया है। जानकारी के अनुसार वे मुंबई स्थित एनसीबी दफ्तर पहुंच चुके हैं।
अभिनेता अर्जुन रामपाल की पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स बॉलीवुड में कथित रूप से नशीले पदार्थों के इस्तेमाल संबंधी मामले की जांच के सिलसिले में गुरुवार को दूसरे दिन भी यहां एनसीबी के समक्ष पेश हुई थीं।
अपनी जांच के दौरान एनसीबी ने इससे पहले सोमवार को अभिनेता के आवास पर छापेमारी के बाद रामपाल और डेमेट्रिएड्स को तलब किया था। जांच एजेंसी ने छापेमारी के दौरान लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रोनिक गैजेट को जब्त किया था और अभिनेता के ड्राइवर से भी पूछताछ की थी।
इससे पहले अर्जुन रामपाल के घर पर छापे से एक दिन पहले एनसीबी ने बॉलीवुड निमार्ता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को उनके आवास पर कथित तौर पर गांजा पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया था। अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने, एनसीबी ने गैब्रिएला के भाई अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को एक ड्रग्स मामले में पास के पुणे जिले के लोनावाला स्थित एक रिजॉर्ट से गिरफ्तार किया था।