कई लोग ऐसे होते हैं, जो पार्टनर की तलाश में भी रहते हैं और जिन्हें रिलेशनशिप में आने से भी डर लगता है। इसकी कई वजह हो सकती है। कई बार ऐसा होता है कि कड़वे अनुभवों या ब्रेकअप की वजह से उन्हें डर लगता है। वहीं, कुछ लोगों को अकेले रहने की इतनी आदत पड़ चुकी होती है कि अपनी जिंदगी में बदलाव आने से वे घबराने लग जाते हैं। प्यार में पड़ने से डर लगना या किसी से इमोशनल रिलेशनशिप का डर लेकर जीने को ‘फिलोफिलिया’ नाम से जाना जाता है। आपको भी अगर ऐसा ही कोई सिंड्रोम है, तो आपको खुद की मदद करनी चाहिए।
भरोसा रखें और पॉजिटिव सोचें
किसी भी रिलेशनशिप को शुरू करने के किए आपको पॉजिटिव अप्रोच रखनी चाहिए। भरोसा रखते हुए आप किसी भी रिलेशनशिप को शुरू करें। इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा।
बेस्ट बिहेवियर करें
आपका बिहेवियर डर से प्रेरित नहीं होना चाहिए। इससे आप वैसा बिहेव नहीं कर पाएंगे, जैसे आप असल में हैं। आपको डर को छोड़कर अपना बेस्ट बिहेवियर करना होगा, जिससे कि रिलेशनशिप बेहतर हो सके।
एडजेस्टमेंट
जब दो लोग रिश्ते में आते हैं, तो उन्हें किसी न किसी मोड़ पर एडजेस्टमेंट करनी ही पड़ती है। ऐसे में कुछ बातें आपको एडजेस्ट करनी होगी और कुछ बातें आपका पार्टनर एडजेस्ट करेगा, तभी रिश्ता अच्छा चलेगा।
हर सिचुएशन के लिए तैयार रहें
कहते हैं कि अंत सोचना भी हमें कहींं न कहीं रिलेक्स करने के काम आता है। आप सोचकर देखें कि अगर बहुत कोशिशों के बाद भी अगर आप दोनों का रिश्ता नहीं भी चल पाता है, तो फिर इसमें इतनी बड़ी बात भी नहीं है। टाइम हर दर्द को हील कर देता है लेकिन यह सब सोचकर आप कभी रिश्ते में ही न आएं, इसे समझदारी नहीं कहा जा सकता।