Anurag Kashyap's daughter did her first lip lock at the age of 14, told the experience

अनुराग कश्यप की बेटी ने 14 की उम्र में किया था पहला लिप लॉक, बताया एक्सपीरियंस

नई दिल्ली : बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) अपने बोल्ड अंदाज और खुले विचारों के लिए जानी जाती हैं. मामला कुछ भी हो आलिया उस बारे में खुलकर बात करना पसंद करती हैं. वह अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी निजी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ शेयर करती रहती हैं और अब एक ताजा वीडियो में उन्होंने अपने पहले KISS एक्सपीरियंस के बारे में बताया है.

ऐसी था पहली किस का अनुभव – आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) अपने यूट्यूब वीडियो में दोस्तों के साथ बातचीत करती नजर आईं. इसी सेशन में उन्होंने बताया, ‘मैं तब 14 साल की थी और ये मेरी अब तक की सबसे खराब चीज साबित हुई. ये मेरी ही वजह से खराब हुआ था. क्योंकि मैं भागने लगी थी, क्योंकि मैं शरमा गई थी. मैंने उसे वहीं पर छोड़ा और भागने लगी. आलिया की बात सुनकर उनके दोस्तों का रिएक्शन भी देखने लायक है.

सुनाया पहली डेट का किस्सा – आलिया (Aaliyah Kashyap) ने अपनी पहली डेट के बारे में भी बताया है. उन्होंने कहा, ‘वो मेरा पहला बॉयफ्रेंड था और उस वक्त मैं टीनेजर थी. मुझे याद है कि तब मेरी बेस्ट फ्रेंड भी तब मेरे बॉयफ्रेंड के बेस्ट फ्रेंड को डेट कर रही थी. हमने स्टार बक्स में डबल डेट करने का तय किया. तब पूरे वक्त मैं अपनी दोस्त से बातें करती रही और मेरा बॉयफ्रेंड अपने दोस्त से.’

चर्चा में है निजी जिंदगी – बता दें कि आलिया (Aaliyah Kashyap) इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. उनके वर्तमान बॉयफ्रेंड का नाम Shane Gregoire है और वह अक्सर उनके वीडियोज में नजर आ जाते हैं. हाल ही में आलिया ने अपने बॉयफ्रेंड को मुंबई घुमाया था और उन्हें स्ट्रीट फूड खिलाया था जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे.

Scroll to Top