वॉशिंगटन: दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2020 की खींचतान अभी भी जारी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव धांधली का आरोप लगा चुके हैं वहीं अब उनके समर्थक हंगामा कर रहे हैं। व्हाइट हाउस और कैपिटल बिल्डिंग के बाहर हो रहे इस हंगामें ने इतना भयावह रूप ले लिया की इस प्रोटेस्ट में एक महिला की जान चली गई साथ ही वाशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगा दिया गया।
राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए जो बाइडन का कहना है कि मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आह्वान करता हूं कि वह अपनी शपथ पूरी करें और संविधान की रक्षा करें और इस घेराबंदी को समाप्त करने की मांग करें। इसी के साथ बाइडन ने कैपिटल बिल्डिंग पर हो रहे हंगामे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि कैपिटल बिल्डिंग पर जो हंगामा हमने देखा हम वैसे नहीं हैं। ये कानून न मानने वाले की छोटी संख्या है। बाइडन ने कैपिटल बिल्डिंग पर हुए हंगामे को राजद्रोह करार दिया है।
Through war and strife, America has endured much. And we will endure here and prevail now. pic.twitter.com/OvNOV0ogWG
— Joe Biden (@JoeBiden) January 6, 2021
महिला की गोली लगने से मौत
6 जनवरी बुधवार को अमेरिकी संसद ने निर्वाचन नतीजों पर बैठक बुलाई थी। लेकिन इससे पहले ही ट्रंप समर्थकों की भीड़ व्हाइट हाउस और अमेरिकी कैपिटल भवन के बाहर इकट्ठा हो गई। धिरे- धिरे इस भीड़ ने हंगाम करना शुरू कर दिया। यहां पर ट्रंप समर्थको की पुलिस के साथ झड़प भी हुई । अमेरिकी रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस कैपिटल में हिंसा में एक नागरिक को गोली लगने की खबर है।
वाशिंगटन, डीसी पुलिस प्रमुख ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कैपिटल के अंदर एक नागरिक को गोली लगी है। हिंसा में कई अधिकारी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि गोली एक महिला को लगी है, जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई
ट्रंप की अपील
इस दौैरान तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से शांति की अपील की है। शांति पूर्ण प्रदर्शन करने की अपील करते हुए ट्रंप ने कहा कि प्रदर्शन में हिंसा नहीं होनी चाहिए। याद रखें, हम कानून और व्यवस्था की पार्टी हैं।
I am asking for everyone at the U.S. Capitol to remain peaceful. No violence! Remember, WE are the Party of Law & Order – respect the Law and our great men and women in Blue. Thank you!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 6, 2021