Anchor called the rapist during the live show and got it done, apologized if there was a ruckus

Anchor नेलाइव शो के दौरान रेपिस्ट को बुलाया और करा डाला ये शर्मनाक काम, बवाल मचा तो मांगी माफी

यामोसुक्रो : आजकल टीआरपी (TRP) की होड़ में न्यूज चैनल (News Channels) कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट (Ivory Coast) के एक प्रमुख चैनल पर बलात्कार (Rape) की बढ़ती घटनाओं से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा दिखाया गया कि बवाल मच गया. आनन-फानन में न्यूज चैनल को शो होस्ट करने वाले अपने एंकर (Anchor) को निलंबित करना पड़ा. दरअसल, एंकर ने एक रेप के दोषी को लाइव शो में बुलाया और फिर उसे एक पुतला देकर कहा कि रेप कैसे किया था, यहां करके दिखाओ.

‘मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, आइवरी कोस्ट (Ivory Coast) के एक न्यूज चैनल के एंकर (Anchor) ने रेप के दोषी को अपने प्राइम-टाइम शो में आमंत्रित किया और फिर उसे एक पुतले का उपयोग करके रेप का डमी प्रेजेंटेशन देने को कहा. आरोपी एंकर का नाम यवेस डी मबेला (Yves de Mbella) है. मबेला बलात्कार के बढ़ते मामलों पर एक शो होस्ट कर रहे थे. तभी अचानक उन्होंने शो में मौजूद रेपिस्ट को डमी थमाते हुए कहा कि बलात्कार कैसे किया था, ये सबको करके दिखाओ.

Anchor की बेहूदा हरकत की आलोचना  – रिपोर्ट में बताया गया है कि चैनल के स्टूडियो में यह प्रोग्राम मबेला की ही देखरेख में हो रहा था. शो के दौरान मबेला ने रेप के दोषी को कहा कि वह पुतले का उपयोग करके प्रेजेंटेशन दे और लोगों को दिखाए कि कैसे उसने महिला का बलात्कार किया था. मशहूर एंकर की इस बेहूदा हरकत के सामने आते ही बवाल हो गया.  सोशल मीडिया पर एंकर की आलोचना होने लगी.

मामला बढ़ता देख सबसे पहले न्यूज चैनल ने अपने शो के लिए माफी मांगी, फिर आरोपी एंकर मबेला को 30 दिनों के लिए निलंबित कर दिया. वहीं, आइवरी कोस्ट की संचार काउंसिल ने एक बयान में बताया कि शो के एक हिस्से में अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया और महिलाओं की गरिमा पर हमला किया गया, जो किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है.

छिड़ी है TRP की जंग – लगातार आलोचना झेलने के बाद आखिरकार मबेला ने भी माफी मांग ली है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया संदेश में लिखा कि जागरुकता बढ़ाने की कोशिश करते हुए कुछ ऐसी गलतियां हो गईं जिसके लिए मुझे ईमानदारी से खेद है. मैंने गलती की है और मैं सभी बलात्कार पीड़ितों से माफी मांगता हूं. गौरतलब है कि न्यूज चैनलों में TRP की जंग छिड़ी रहती है. एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए कई बार वो कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसे आसानी से हजम नहीं किया जा सकता.

Scroll to Top