Alia was heavy to attend the poster launch of 'Brahmastra' action may be taken

‘ब्रह्मास्त्र’ के पोस्टर लॉन्च में जाना आलिया को पड़ा भारी, हो सकती है कार्रवाई

नई दिल्ली: बालीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के खिलाफ क्वारंटीन के नियमों के उल्लंघन को लेकर बीएमसी कार्रवाई कर सकती है. आलिया भट्ट कोविड नियमों को ताक पर रखकर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली गई थीं. उधर, बीएमसी ने करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, सीमा खान और महीप कपूर के सैंपल्स को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा है जिनकी रिपोर्ट चार पांच दिन में आने की उम्मीद है.

आलिया के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई – करण जौहर (Karan Johar) के यहां आठ दिसंबर को हुई गैदरिंग में शामिल होनेवाली आलिया भट्ट की RT-PCR रिपोर्ट तो नेगेटिव आई थी. लेकिन कोविड नियमों के तहत आलिया भट्ट को बीएमसी ने सात दिन होम क्वारंटीन रहने को कहा था. लेकिन आलिया भट्ट ने इसकी जरा भी परवाह नहीं करते हुए अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंच गई. बीएमसी ने इस बारे में दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट को सूचित किया है और अपने अगले कदम के लिए वो आलिया भट्ट के लौटने का इंतजार कर रही है.

आलिया को क्वारंटीन रहने को कहा गया था – बालीवुड की टॉप हीरोइन आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की लाखों की फैंस फोलोइंग है जो आलिया को अपना आइडियल मानती हैं लेकिन आलिया ने होम क्वारंटीन रहने की जगह दिल्ली जाकर ना सिर्फ  कोविड नियमों का उल्लंघन किया है बल्कि अपने फैन्स को भी गलत मैसेज दिया है. इस बीच महीप कपूर और शनाया कपूर की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद बीएमसी की टीम मुंबई के जुहू में संजय कपूर के निवास हिरालय पहुंची. PPE किट से लैस बीएमसी कर्मचारियों ने पूरे घर को सैनिटाइज किया.

आठ लोगों को हुआ कोरोना – गौरतलब है कि करण जौहर-रिया कपूर के यहां हुई गैदरिंग में करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, सीमा खान और उनके 10 साल के बेटे समेत आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सीमा को फिलहाल अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वहीं बीएमसी को संजय कपूर और उनके ड्राइवर की कोविड जांच रिपोर्ट का इंतजार है. इस बीच बीएमसी ने करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, सीमा खान और महीप कपूर के सैंपल्स को  जीनोम सिकवेंसिंग के लिए मुंबई की कस्तूरबा लैब में भेजा है जिसकी रिपोर्ट अगले 4-5 दिन में आ सकती है.

Scroll to Top