मुंबई। एक्टर रणबीर कपूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही वह क्वारैंटाइन हैं। रणबीर की मां नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर उनके पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। वहीं आलिया भट्ट की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है फिर भी उन्होंने खुद को क्वारैंटाइन किया है। ऐसे में यह क्यूट कपल काफी दिनों से एक दूसरे से अलग है।
इसी बीच आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस पर फैंस कमेंट कर रहे हैं कि आलिया रणबीर को मिस कर रही हैं। हालांकि इस पोस्ट में आलिया ने किसी का नाम नहीं लिखा है लेकिन ये कयास लगाया जा रहा है कि आलिया का ये स्पेशल पोस्ट रणबीर कपूर के लिए ही है।
आलिया ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें केवल दो हाथ दिख रहे हैं, जो एक दूसरे को थामे हुए हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘काफी ज्यादा मिस कर रही हूं’। इसके साथ ही कैप्शन में एक्ट्रेस ने इनफिनिटी और हार्ट के इमोजी भी बनाए हैं। फोटो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे हैं कि ये रणबीर और आलिया हैं जो एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस तस्वीर में दोनों का चेहरा नहीं दिख रहा है।
View this post on Instagram