विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. यह फिल्म कश्मीरी हिंदुओं पर आधारित है. ऑडियन्स के बीच इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है, जिसका नतीजा अबतक की इसकी 60 करोड़ कमाई है. 100 करोड़ क्लब में यह जल्द ही शामिल होगी, ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं. जितनी तेजी के साथ यह कमाई के मामले में नंबर बढ़ा रही है, लोगों का मानना है कि यह फिल्म आने वाली अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की कमाई पर असर डाल सकती है. दोनों की बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत काफी भारी है.
क्या है ट्रेड एनालिस्ट्स का सोचना
अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ 18 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी. ‘द कश्मीर फाइल्स’ के आगे अक्षय की फिल्म की कमाई की कितनी संभावनाएं हैं, इसके बारे में एक्स्पर्ट्स ने अपनी राय रखी है. फिल्म प्रोड्यूसर और ट्रेड एनालिस्ट अमूल वी मोहन ने कहा, “‘बच्चन पांडे’ के ओपनिंग डे पर विवेक की फिल्म भारी असर डालने वाली है. जिस तेजी के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ कमाई के साथ आगे बढ़ रही है, यह 18 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म को अफेक्ट करेगी. देखा जाता है कि अमूमन फिल्म 27 से 30 करोड़ की एक दिन में कमाई कर सकती है, लेकिन इस समय ‘द कश्मीर फाइल्स’ का दबदबा बना हुआ है. हर रोज के मुताबिक यह अगले दिन ज्यादा ही कमाई करती नजर आ रही है.”
5वें दिन सबसे ज्यादा कमाई कर तोड़ा रिकॉर्ड, 50cr पार
ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी को लगता है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ का अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ पर कोई असर नहीं पड़ेगा. दोनों ही फिल्में अलग जॉनर की हैं और इसकी ऑडियन्स भी काफी अलग है. कई लोगों का मानना है कि ‘बच्चन पांडे’ के लिए ‘द कश्मीर फाइल्स’ की वजह से कमाई करना मुश्किल रहेगा, लेकिन मेरा मानना है कि यह फिल्म अपनी पहले वीकेंड पर अच्छी-खासी कमाई करेगी. देखा जाए अगर ‘द कश्मीर फाइल्स’ की अपनी ऑडियन्स है तो अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ की भी ऑडियन्स अलग ही है.
फरहाद सामजी ने ‘बच्चन पांडे’ को डायरेक्ट किया है. वहीं, इसको साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म कॉमेडी-एक्शन फिल्म है. इसमें अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी, अरशद वारसी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म 18 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी. वहीं, ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अनुपम खेर और पल्लवी जोशी लीड रोल में हैं. साथ ही मिथुन चक्रवर्ती भी हैं. फिल्म 11 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है.