Akshay Kumar's film 'Prithviraj' on the target of Karni Sena now waiting for the reply of the makers

करणी सेना के निशाने पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’, अब निर्माताओं के जवाब का किया जा रहा इंतजार

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म राजा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी और उनकी वीरता पर आधारित है। लेकिन फिल्म अब मुसीबतों में घिरती नजर आ रही है। फिल्म के रिलीज से पहले ही इसके टाइटल को लेकर राजपूत संगठन ने आपत्ति जताई है। अक्षय कुमार स्टारर पृथ्वीराज से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अपना बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।

फिल्म के नाम पर जताई आपत्ति
करणी सेना के युवा विंग के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने कहा कि ‘जब फिल्म महान पृथ्वीराज चौहान पर आधारित है तो वह फिल्म का टाइटल ‘पृथ्वीराज’ कैसे रख सकते हैं। हम चाहते हैं कि टाइटल को उनके पूरे नाम में बदल दिया जाए और उन्हें सम्मान दिया जाए।’ करणी सेना ने टाइटल बदलने के साथ-साथ और भी शर्ते रखी हैं।

फिल्म की स्क्रीनिंग की मांग
करणी सेना की मांग है कि फिल्म को रिलीज करने से पहले उनके लिए फिल्म की स्क्रीनिंग की जानी चाहिए। सुरजीत सिंह राठौर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे हमारी सलाह नहीं मानते हैं तो वो इसके नतीजे भुगतने के लिए भी तैयार रहें। उन्होंने कहा कि इससे पहले ‘पद्मावत’ के दौरान संजय लीला भंसाली के साथ क्या हुआ, ये सभी को पता है। अगर इस बात पर विचार नहीं किया गया तो इस फिल्म के निर्माताओं को भी इसके लिए तैयार रहना होगा।

जवाब का है इंतजार
अब करणी सेना के साथ फैंस को भी मेकर्स के जवाब का इंतजार है। अक्षय कुमार ने साल 2019 में अपने जन्मदिन के मौके पर इस प्रॉजेक्ट की घोषणा की थी। अक्षय कुमार ने कहा था कि उन्हें ऐतिहासिक फिल्म की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं।

‘पद्मावत’ पर मचा था हंगामा
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर करणी सेना ने जमकर बवाल किया था। जिसके बाद फिल्म का नाम ‘पद्मावती’ से बदलकर ‘पद्मावत’ कर दिया गया तब जाकर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो सकी।

शूटिंग में हुई देरी
यशराज बैनर के तले बन रही फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग इसी साल फरवरी में खत्म हुई है। पिछले साल लॉकडाउन के चलते इसकी शूटिंग रोक दी गई थी। बाद में इसे पूरा किया गया। फिल्म के निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी हैं। अक्षय कुमार के अलावा इसमें मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद और आशुतोष राणा की मुख्य भूमिका है। पहले यह फिल्म 13 नवंबर 2020 को रिलीज होने वाली थी। शूटिंग शेड्यूल में देरी के चलते अब यह इस साल पांच नवंबर को रिलीज होगी।

Scroll to Top