Akshay Kumar again joins hands with Jackky Bhagnani, signs new film

अक्षय कुमार ने फिर मिलाया जैकी भगनानी से हाथ, साइन की नई फिल्म

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी बीच फिल्‍म के मेकर्स ने एक्‍टर के साथ नई फिल्‍म अनाउंस कर दी है। पूजा एंटरटेनमेंट ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। जैकी ने भी एक्टर के साथ दोबारा काम करने को लेकर खुशी जाहिर की। फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है।

अक्षय कुमार के साथ फिर काम करेंगे जैकी भगनानी

पूजा एंटरटेनमेंट ने ट्वीट कर लिखा, ‘अक्षय कुमार और पूजा एंटरटेनमेंट ने बेल बॉटम के बाद एक बार फिर अगले प्रॉजेक्‍ट के लिए हाथ मिलाया है।’ वहीं जैकी भगनानी ने पूजा एंटरटेनमेंट के एक ट्वीट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘एक नई शुरुआत के लिए बहुत उत्साहित हूं.. मुझ पर विश्वास करने और सपोर्ट के लिए बहुत – बहुत धन्यवाद अक्षय कुमार!’

इस पोस्ट के साथ एक तस्‍वीर शेयर की गई है, जिसमें जिसमें अक्षय फ्लाइट में चढ़ते नजर आ रहे हैं और पीछे जैकी भगनानी से हाथ मिलाते दिख रहे हैं।

फिल्म ‘बेल बॉटम’

फिल्म ‘बेल बॉटम’ में 1980 के दशक की एक कहानी दिखाई गई है, जो असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है। इसमें वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी। ‘बेल बॉटम’ में अक्षय कुमार भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो दर्शकों को खूब पसंद आया। इसका डायरेक्‍शन रंजीत तिवारी ने किया है।

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में

‘बेल बॉटम’ के अलावा अक्षय की और कई सारी फिल्में लाइन में हैं। इनमें कुछ की अक्षय शूटिंग कर रहे हैं तो कुछ फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। ‘बच्चन पांडे’, ‘रामसेतु’, ‘सूर्यवंशी’, ‘अतरंगी रे’, आदि फिल्में शामिल हैं।

वेब सीरीज ‘द एंड’

इसके अलावा अक्षय कुमार की पहली वेब सीरीज ‘द एंड’ भी आने वाली है। अक्षय ने बताया कि वह अपनी इस सीरीज की शूटिंग शुरू करने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। शूट पूरा होने के बाद वह इसकी रिलीज का एलान करेंगे। उनके इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रशंसक इसलिए भी उत्साहित हैं, क्योंकि यह बतौर एक्टर अक्षय की पहली वेब सीरीज होगी।

Scroll to Top