Air India extends deadline of 'Leave without pay' scheme for its employees

Air India ने अपने कर्मचारियों के लिए ‘लीव विदाउट पे’ स्कीम की डेडलाइन बढ़ाई

नई दिल्ली : एयर इंडिया ने अपने परमानेंट कर्मचारियों या स्थाई कर्मचारियों के लिए बिना वेतन (LWP) के अवकाश की समय सीमा 30 जून, 2021 तक बढ़ा दी है.  सरकार को तब तक डिवेस्टमेंट प्रोसेस को खत्म करके एयर इंडिया के नए मालिक को फाइनल करने उम्मीद है. गौरतलब है कि एयर इंडिया द्वारा डेडलाइन बढ़ाए जाने का ये कदम दूसरी बार उठाया गया है.

14 जुलाई, 2020 को शुरू की गई थी  LWP / अलाउंस स्कीम
AI GM (इंडस्ट्रियल रिलेशन) द्वारा एक स्टाफ नोटिस भी इश्यू किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि पहले 14 जुलाई, 2020 को एक LWP / अलाउंस स्कीम शुरू की गई थी, और इसे 31 मार्च, 2021 तक बढ़ाया गया था. अब 30 जून, 2021 तक (इस) योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि को और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि एलडब्ल्यूपी की प्रभावी तिथि एक महीने से ज्यादा नहीं होगी.

बता दें कि कोरोना संकट के दौरान एयर लाइन बिजनेस पर पड़े प्रभाव के कारण लीव विदाउट पे स्कीम शुरू की गई थी. महामारी के कारण उपजे संकट को देखते हुए भारत में लगभग हर दूसरी एयरलाइन ने बिना वेतन अवकाश और वेतन कटौती शुरुआत की थी. कुछ ने कर्मचारियों के अनुबंध समाप्त दिए थे. वहीं एयर इंडिया ने इस स्कीम को 31 मार्च 2021 तक और अब  30 जून तक बढ़ाया है.

वहीं एयरलाइन यूनियनों द्वारा कथित तौर पर इस कदम का विरोध किया जा रहा है.

Scroll to Top