After the surgery Amitabh Bachchan gave health update wrote on the blog- Can't see this time just listening to music…

सर्जरी के बाद अमिताभ बच्चन ने दिया हेल्थ अपडेट, ब्लॉग पर लिखा- इस समय देख नहीं सकता, सिर्फ संगीत सुन रहा हूं…

बॉलीवुड के दिग्गज  अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई है। उन्होंने अपने ब्लॉग में इस बात की जानकारी दी है। सर्जरी के बाद अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पर लिखा कि इतनी चिंता करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। इस उम्र में आंखों की सर्जरी काफी नाजुक होती है। मैं इस समय पढ़ नहीं सकता, देख नहीं सकता। आंखों को बंद करके रखना है। इसलिए सिर्फ संगीत सुन रहा है, लेकिन ये समय को काटने के लिए उतना अच्छा तरीका नहीं है।

बता दें कि बिग बी की खराब सेहत की खबर सामने आने के बाद फैंस काफी परेशान थे। उन्होंने उनके जल्द ठीक होने की कामना की, जिसके बाद बिग बी ने उनका आभार व्यक्त किया है। अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर कुछ घंटे पहले ही अपनी फोटो साझा कर कैप्शन में हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया है।

दिग्गज अभिनेता ने शनिवार रात अपने ब्लॉग पर सर्जरी के लिए जाने के बारे में लिखा था। उन्होंने संकेत देते हुए लिखा था, “मेडिकल कंडीशन..सर्जरी..लिखने में असमर्थ।”

हालांकि, उन्होंने चिकित्सा स्थिति के बारे में विस्तार से नहीं बताया और न ही उस प्रक्रिया के बारे में बात की, जिससे उन्हें गुजरना था। अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए चिंतित प्रशंसकों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया।

पिछले साल बिग बी कोरोनावायरस की चपेट में आए थे, जहां वह बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या के साथ अस्पताल में भर्ती हुए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

Scroll to Top