After Diwali Guru will change the zodiac on November 19 will remain in Capricorn for 13 months

धनतेरस और दिवाली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लगाएं सिंगाड़े और बेसन के लड्डू का भोग

उज्जैन। धनतेरस पर मां लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए उनके अलग-अलग तरह के भोग लगाए जाते हैं। यदि आप मां लक्ष्मी को उनका प्रिय भोग लगाते हैं तो उनकी प्रसन्नता प्राप्त कर सकते हैं। जानें कैसे भोग से प्राप्त कर सकते हैं मां लक्ष्मी की कृपा।

मां को बेसन के लड्डू यानी पीले रंग की मिठाई भी मां लक्ष्मी को अर्पित की जा सकती हैं। वहीं माता लक्ष्मी को किशमिश, चारोली, मखाने और काजू जैसे नेवैद्य भी अर्पित करने चाहिए। फलों में आप लक्ष्मी जी की पूजा में सिघाड़ा,अनार, श्रीफल अर्पित कर सकते हैं। दिवाली की पूजा में सीताफल को भी रखा जाता है। दिवाली की पूजा में गन्ना भी रखा जाता है। मां लक्ष्मी को सिंघाड़ा भी बहुत पंसद है। मिष्ठान में मां लक्ष्मी को केसरभात, चावल की खीर जिसमें केसर पड़ा हो, हलवा आदि भी बहुत पसंद हैं।

Scroll to Top