After Cyclone Gulab, now Cyclone Shaheen is active... the effect will be seen in these areas, alert issued

साइक्लोन गुलाब के बाद अब साइक्लोन शाहीन एक्टिव… इन इलाकों में दिखेगा असर, अलर्ट जारी

नई दिल्ली : साइक्लोन गुलाब के कारण बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव अब अरब सागर के गुजरात तट तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 12 घंटे में ये एक नया डिप्रेशन तब्दील होकर साइक्लोन शाहीन नाम का चक्रवात बन जाएगा. जिसके बाद अरब सागर के तटों पर मौसमी गतिविधियां तेज हो जाएंगी.

गुजरात मौसम विभाग की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक अगले कुछ दिन 60 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. जामनगर, राजकोट, अमरेली, बोटाद, भावनगर, मोरबी, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ, पोरबंदर और कच्छ के अलावा महाराष्ट्र और कोंकण के कई हिस्सो में भारी बारिश का अनुमान है.

अलर्ट पर प्रशासन – तूफान के पूर्वानुमान के बाद प्रशासन अलर्ट पर है. इसके अलावा गुजरात के 17 जिलों में एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है. IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि फिलहाल मछुआरों को समुद्री तटों पर अगले तीन से चार दिनों तक ना जाने की सलाह दी गई है.

स्काईमेट एजेंसी के अनुसार अगले 48 घंटों के लिए समुद्र में गहरा दबाव और तूफान बन रहा है. धीरे-धीरे ये तूफान पश्चिम की ओर बढ़ेगा, जो पाकिस्तान के समुद्र तट के समानांतर ईरान के सीमा क्षेत्र तक पहुंच जाएगा. ये लगातार भारतीय समुद्र तट से दूर जाता रहेगा, जिसके बाद देश के तटीय इलाकों में 01 अक्टूबर से खराब मौसम की स्थिति का खतरा कम हो जाएगा.

अगले 24 घंटे में इन जगहों पर बारिश की संभावना
पूर्वी पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तरी कोंकण और गोवा से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दक्षिण झारखंड होते हुए गंगीय पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है. मौसम पुर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, गुजरात, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

Scroll to Top