After 27 years of marriage Bill Gates and Melinda separated said - can no longer live together

शादी के 27 साल बाद बिल गेट्स और मेलिंडा हुए अलग, कहा- अब आगे साथ नहीं जी सकते

वाशिंगटन | माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने अपनी 27 साल की शादी को खत्म करते हुए अलग होने का फैसला लिया है। दोनों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वे अपने वैवाहिक संबंध खत्म कर रहे हैं और जीवन के अगले पड़ाव में वे दोनों साथ नहीं रह सकते हैं। हालांकि, अलग होकर भी दोनों के बीच एक कड़ी रहेगी जो उन्हें जोड़े रखेगी। दरअसल, दोनों ने यह भी ऐलान किया है कि तलाक के बाद भी वे बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के लिए साथ काम करते रहेंगे।

बिल और मेलिंडा गेट्स

दोनों ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक बयान जारी किया है। हमारे रिश्ते को लेकर बहुत सोचने और इसको बचाए रखने की कोशिशों के बाद हमने अपनी शादी खत्म करने का फैसला लिया है। बीते 27 सालों में हमने तीन बच्चों को पाला और एक ऐसा फाउंडेशन बनाया जो दुनियाभर में लोगों को एक स्वस्थ और लाभकारी जीवन दे सके। हम दोनों इस फाउंडेशन के लिए आगे भी साथ काम करते रहेंगे लेकिन पति-पत्नी के तौर पर हम जीवन के अगले पड़ाव में नहीं जी सकते हैं। हम नया जीवन शुरू करने जा रहे हैं, इसलिए लोगों से हमारे परिवार के लिए स्पेस और प्राइवेसी बनाए रखने की उम्मीद है।

बिल और मेलिंडा गेट्स ने साल 1994 में हवाई में शादी की थी। दोनों की मुलाकात साल 1987 में उस वक्त हुई थी जब मेलिंडा ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में एक प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर काम करना शुरू किया था। काम के सिलसिले में रखे एक डिनर के दौरान ही बिल गेट्स का दिल मेलिंडा पर आ गया था।

बता दें कि दोनों बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के ट्रस्टी हैं। इस संस्था को साल 2000 में लॉन्च किया गया था।फोर्ब्स की 35वीं सूची के मुताबिक, बिल गेट्स के पास इस समय करीब 124 बिलियन डॉलर की संपत्ति है और इस लिस्ट में वह चौथे स्थान पर है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर जेफ बेजोस, दूसरे स्थान पर एलन मस्क और तीसरे स्थान पर बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं।

आपको बता दें कुछ महीने पहले जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बिल गेट्स की हर सेकेंड की कमाई 12 हजार 54 रुपये हैं यानी कि एक दिन की कमाई 102 करोड़ रुपये है। इसके अनुसार अगर वो रोज साढ़े 6 करोड़ खर्च करें तो पूरे रुपये खर्च करने में उन्‍हें 218 साल लग जाएंगे।

Scroll to Top