काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के बाद पूरे देश पर तालिबान का कब्जा हो गया है। सोमवार को यहां अंतरिम सरकार की घोषणा भी कर दी गई। अब यहां तालिबानी सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान आज अफगानिस्तान में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है। इसके लिए मुल्ला बरादर दोहा से कंधार पहुंच गया है। बरादर ही अफगानिस्तान का नया राष्ट्रपति हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि तालिबान चीफ हैबतुल्लाह अखुंदजादा भी जल्द ही अफगानिस्तान के कंधार में पहुंच सकता है। हैबातुल्लाह अखुंदजादा तालिबान के सर्वेसर्वा है लेकिन बरादार उसके राजनीतिक प्रमुख और सबसे अधिक जाना-पहचाना चेहरा है। मुल्ला उमर से संबद्ध बरादार को सबसे सक्रिय रणनीतिकार माना जाता है।
तालिबान लगातार पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और बातचीत परिषद के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल्ला अब्दुल्ला सहित अफगान सरकार के कई अधिकारियों से बातचीत कर रहा है। इन अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि चर्चा इस बिंदु पर केंद्रित है कि तालिबान के प्रभुत्व वाली सरकार कैसे पिछले 20 साल के बदलाव के साथ चले।