Admission given on the basis of fake marksheet in ITI Indore complaint reached Bhopal

आइटीआइ इंदौर में फर्जी मार्कशीट के आधार पर दिया प्रवेश, शिकायत पहुंची भोपाल

इंदौर| औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) इंदौर में फर्जी बोर्ड की मार्कशीट के आधार पर प्रवेश दे दिया गया है। परदेशीपुरा स्थित आइटीआइ में हुई गड़बड़ी की शिकायत निदेशक कौशल विकास भोपाल को की गई है। आरोप लग रहा है कि प्रवेश प्रक्रिया के फर्जीवाड़े में खुद संस्थान के जिम्मेदार लोग ही शामिल हैं।

आइटीआइ में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने और भरी सीटों को लेकर एक दिन पहले ही संचालानलय कौशल विकास ने आंकड़े जारी किए हैं। इंदौर के परदेशीपुरा स्थित आइटीआइ में प्रवेश की गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस के सचिव तेजप्रकाश राणे ने निदेशक कौशल विकास भोपाल को लिखित शिकायत प्रवेश रिकॉर्ड के साथ भेजी है। आइटीआइ में प्रवेश 10वीं यानी हाईस्कूल परीक्षा में अंकों के आधार पर दिया जाता है। शासन ने प्रदेश के बाहर के बोर्ड और 31 ओपन स्कूल बोर्डों की सूची जारी की है। अन्य प्रदेश के ओपन स्कूल में सिर्फ इन्हीं 31 को मान्य किया जा सकता है। शासन की मान्यता सूची से अलग आइटीआइ इंदौर में गुरुकुल विश्वविद्यालय वृंदावन नामक बोर्ड की मार्कशीट लगाकर कुछ विद्यार्थियों ने प्रवेश हासिल किया है। शिकायतकर्ता राणे के अनुसार फर्जी बोर्ड होने व शासन की मान्यता सूची में नाम नहीं होने के बावजूद प्रदेश के योग्यताधारी विद्यार्थियों को किनारे कर फर्जी मार्कशीट के आधार पर प्रवेश दिया गया। प्रवेश के फर्जीवाड़े में आइटीआइ के उप प्राचार्य गजानंद शाजापुरकर और डीजल मैकेनिकल ट्रेड के प्रवेश प्रभारी संजय शर्मा पर गड़बड़ी करने के आरोप लगे हैं। इधर मामले पर आइटीआइ के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
इंदौर में 5 हजार से अधिक एडमिशन

कौशल विकास विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इंदौर जोन के आइटीआइ में पांच हजार से अधिक एडमिशन हुए हैं। इंदौर जोन के आइटीआइ में कुल छह हजार 864 विद्यार्थियों के लिए सीट उपलब्ध थी। इंदौर समेत प्रदेश के शासकीय आइटीआइ संस्थानों में अब तक 80 प्रतिशत से ज्यादा विद्यार्थियों ने विभिन्न् ट्रेड में प्रवेश लिया है। पिछले वर्ष प्रवेश 64 प्रतिशत था। प्रदेश में आइटीआइ को आठ ज़ोन में बांटा गया है। इसके तहत प्रवेश प्रक्रिया में सागर जोन में कुल तीन हजार 644 सीटों के विरूद्ध तीन हजार 353 विद्यार्थी, बालाघाट में तीन हजार 956 सीट के विरूद्ध तीन हजार 616, जबलपुर में पांच हजार 428 सीटों के विरूद्ध चार हजार 729, रीवा में पांच हजार 396 के विरूद्ध चार हजार 665, उज्जैन में पांच हजार 268 के विरूद्ध चार हजार 457, इंदौर में कुल छह हजार 864 सीटों के विरूद्ध पांच हजार 11, ग्वालियर में पांच हजार चार के विरूद्ध तीन हजार 647 तथा भोपाल जोन में कुल आठ हजार 992 सीटों के विरूद्ध छह हजार 452 विद्यार्थियों ने विभिन्न् ट्रेड में प्रवेश दर्ज किया है।

Scroll to Top