बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘गहराइंया’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. वह इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं. अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर भी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह उन्होंने अपना बोल्ड अवतार दिखाया है.
ब्रालेट पहन दिए किलर पोज
फोटोज में अनन्या ब्राउन कलर की ब्रालेट पहने हुए नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने क्रीम कलर का ट्राउजर पहना हुआ है. उन्होंने अलग-अलग पोज में बैठकर तस्वीरें खिंचवाई हैं जिसमें वह बेहद हॉट और ग्लैमरस लग रही हैं. कैमरे के सामने अनन्या ने किलर पोज देखाकर फैंस के दिलों में खलबली मचा दी है. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है.
View this post on Instagram
अदाएं देख फैंस हो गए घायल
अनन्या ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, वास्तव में मुंबई की सर्दी के लिए तैयार नहीं हूं. ‘गहराइयां’ 11 फरवरी को रिलीज होगी. कमेंट सेक्शन में फैंस गॉर्जस, हॉट और ब्यूटीफुल कमेंट करते हुए अनन्या पांडे को कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं. इसके अलावा लोगों ने फायर इमोजी की बरसात कर दी है.
लिपलॉक किया दीपिका और सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने
24 जनवरी को फिल्म ‘गहरियां’ गाना ‘डूबे’ रिलीज हुआ था जिसमें दीपिका और सिद्धांत चतुर्वेदी लिपलॉक करते हुए नजर आए. दोनों ने कई इंटीमेट सीन भी दिए हैं जिसकी खूब चर्चा हो रही है. वीडियो में दीपिका और सिद्धांत बैठे हुए होते हैं. दोनों एक-दूसरे को देखते हैं और फिर लिपलॉक करने लगते हैं. इसे गाने को सिंगर लोथिका झा ने अपनी आवाज दी है और कौसर मुनीर ने लिखा है.
ये सितारे बड़े सितारे भी है फिल्में का हिस्सा
फिल्म ‘गहराइयां’ में दो कपल के बीच कॉम्प्लेक्स रिलेशनशिप को दिखाया जाएगा. मूवी में अनन्या पांडे के अलावा, दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य कारवा भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है. इससे पहले उन्होंने फिल्म ‘कपूर एंड संस’ का डायरेक्शन किया था जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, फवाद खान, ऋषि कपूर, आलिया भट्ट और रत्ना पाठक शाह जैसे सितारे नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म हिट साबित हुई थीं.