Actor Aamir Khan's daughter revealed: Bolin - I was sexually assaulted at the age of 14

एक्टर आमिर खान की बेटी का खुलासा: बोलीं- 14 साल की उम्र में हुआ था मेरा यौन उत्पीड़न

मुंबई। एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान अक्सर अपनी वीडियो को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। वह अपने जीवन से जुड़े पहलुओं, अपने बीते कल के बारे में बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। फैंस उनके वीडियो को काफी पसंद भी करते हैं और उस पर अपने रिएक्शन भी देते हैं। हाल ही में इरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इरा ने बताया कि उन्हें कभी समझ ही नहीं आया कि वह क्यों डिप्रेस्ड हैं इरा ने यह भी बताया कि उनके पेरेंट्स का तलाक भी उनके डिप्रेशन की वजह नहीं रही। वह यह भी बोल रहीं हैं की वो डिप्रेशन में क्यों है इस बात का जवाब वो भी नहीं दे पाएंगी क्योंकि वह खुद नहीं जानती।

पिछले कई सालों से वे इस बात को समझने की कोशिश कर रही है लेकिन कोई सीधा और सही जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा ‘आज मैं आपको मेरी सहूलियत भरी जिंदगी के बारे में बताना चाहती हूं। पैसों को लेकर मुझे कभी कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई। मेरे माता-पिता, मेरे दोस्त उन्होंने कभी मुझे किसी चीज का कोई दवाब नहीं दिया।

तलाक का खुलासा किया
वीडियो में इरा खान ने अपने मां-पापा के तलाक जिक्र करते हुए कहा, जब मैं छोटी थी तो मेरे माता-पिता का तलाक हो गया लेकिन उसको लेकर मुझे कोई सदमा नहीं पहुंचा। मेरे मां-बाप के तलाक के बाद भी वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं, कोई बिखरा हुआ परिवार नहीं है। जब मैं 6 साल की थी तब मुझे टीबी हुआ। तो टीबी भी मेरे लिए इतनी बुरी चीज नहीं थी कि मैं इतनी दुखी हूं।

14 साल की उम्र में हुआ यौन शोषण 
जब मैं 14 साल की थी तो मेरा यौन शोषण हुआ था। तो मुझे पता नहीं था कि क्या हो रहा है, लेकिन जब मुझे पता चला तो मैं इससे दूर चली गई। हां मुझे बुरा लगा कि मैंने अपने साथ ये क्यों होने दिया, लेकिन यह भी कोई जिंदगी भर का इतना बड़ा सदमा नहीं था कि मैं डिप्रेशन में जाऊं। मैं अपने दोस्तों और मां-बाप को अपनी जिंदगी से जुड़े हर पल बता सकती हूं, पर क्या बताऊं। वह मुझसे पूछेंगे क्यों? तो मैं क्या बताऊंगी। मेरे साथ कुछ बुरा ही नहीं हुआ है जैसा मैं महसूस कर रही हूं। इस सोच ने मुझे उनसे बात करने से रोक दिया और उनसे दूर कर दिया है।

Scroll to Top