Action taken against hotels and dhabas staying open till late night in Indore 40 cases registered

इंदौर में देर रात तक खुले रहने वाले होटल और ढाबों पर कार्रवाई, बनाए 40 प्रकरण

इंदौर | आबकारी विभाग ने 10 से अधिक स्थानों पर दबिश देकर जब्त की 1.77 लाख रुपये की शराब। इंदौर। जिले में देर रात तक शराब परोसने वाले होटलों और ढाबों पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई की। 10 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली गई और अवैध शराब परोसने के 40 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इस दौरान विभाग ने 1.77 लाख रुपये की 140 लीटर देशी और विदेशी शराब जब्त की।

आबकारी विभाग की विभिन्न टीमों ने शनिवार देर रात इंदौर में सचांलित हो रहे ढाबों और होटलों की जांच का अभियान चलाया। सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि बायपास, बड़ी कलमेर, जामली तालाब, जवाहर मार्ग, लोहा मंडी आदि स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। गिल पंजाबी ढाबा, भुक्कड़ ढाबा, जम्मू कश्मीर ढाबा, होटल ब्लू मून, वीआइपी ढाबा, काका की महफिल आदि पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

एक पेटी विदेशी शराब जब्त
कंट्रोल रूम प्रभारी आरएस पचौरी ने बताया कि आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश नेमा ने हमराह बल के साथ सुदामा नगर रोड पर दोपहिया वाहन से 12 बोतल (एक पेटी) विदेशी शराब जब्त की। वाहन चालक अनिल गंगवानी से शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

Scroll to Top