सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गजट नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके चलते फिल्म अवॉर्ड्स का नाम भी घोषित किए है. यह अवॉर्ड्स भारतीय पैनोरामा विनियम 2019 के तहत दिए जा रहे हैं. बता दें की इसके चलते12 भाषाओं की 26 फिल्मों को अवॉर्ड मिलेगा. इन 26 फिल्मों में सबसे ज्यादा फिल्में बॉलीवुड की हैं.
अगर बॉलीवुड फिल्मों कि बात की जाए तो इसमें डायरेक्टर आदित्य धर की उरी
द सर्जिकल स्ट्राइक, विकास बहल की सुपर 30, जोया अख्तर की गली बॉय, प्रकाश झा की परीक्षा, संजय पूरन सिंह चौहान की बहत्तर हूरें, अमित शर्मा की बधाई हो का नाम शामिल है. दूसरी ओर नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में विक्रमजीत गुप्ता की ब्रिज, विकास चंद्रा की माया, पंकज जोहर की सत्यार्थी, विभा बख्शी की सनराइज का नाम भी शामिल है.
Central Govt has issued a Gazette notification that awards will be presented to the following films and makers..
Hindi:#UriTheSurgicalStrike #Super30 #GullyBoy #BahattarHoorain#Pareeksha #BadhaaiHo @iHrithik @RanveerOfficial @aliaa08 @ayushmannk
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 21, 2020