Abhishek shares 46th birthday celebration of his wife caption wins heart

अभिषेक ने शेयर की पत्नी के 46वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर, कैप्शन ने जीता दिल

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने कल अपना 47वां जन्मदिन मनाया. ऐसे में तमाम सेलेब्स से लेकर उनके फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. वहीं अब बॉलीवुड अभिनेता और ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन ने भी पत्नी के बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी फोटो शेयर की है और उनके लिए एक खास मैसेज भी लिखा है. अभिषेक बच्चन ने अपनी और ऐश्वर्या राय की फोटो को साझा करते हुए लिखा कि जो भी आपने हमारे लिए किया है, वह काफी मायने रखता है.

अभिषेक बच्चन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. तस्वीर में ऐश्नर्या औऱ अभिषेक ट्रेडिशनल लुक में एक दूसरे के साथ खूबसूरत अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे वाइफी. हर चीज के लिए आपका शुक्रिया. जो भी चीज आपने हमारे लिए की है, वह काफी मायने रखती है. दुआ करता हूं कि आप हमेशा मुस्कुराती रहें और खुश रहें. हम लोग आपसे बहुत प्यार करते हैं.

Scroll to Top