Abhishek Bachchan returned to work as soon as he had surgery, shared the post and said – men do not feel pain

सर्जरी होते ही काम पर लौटे अभिषेक बच्चन, पोस्ट शेयर कर बोले- मर्द को दर्द नहीं होता

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन हर तरह के रोल में खुद को फिट कर लेते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट के जरिए बताया कि बीते दिन उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में क्यों भर्ती होना पड़ा। साथ ही अपने चाहने वालों को प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया कहते हुए बताया कि वह फिर से काम पर लौट आए हैं।

शूटिंग के दौरान हुए घायल

अभिषेक बच्चन ने अपना जो फोटो शेयर किया है, उसमें वो दाएं हाथ पर पट्टी बांधे और चेहरे पर मास्क लगाए दिख रहे है। इसे शेयर करते हुए अभिषेक कैप्शन में लिखते हैं, ”बीते बुधवार को चेन्नई में मेरे साथ अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के सेट पर एक अजीब दुर्घटना हुई थी। जिससे मेरे दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया। इसे ठीक करने के लिए सर्जरी की जरूरत हुई तो तुंरत चेन्नई से मुंबई आ गया। ”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

सर्जरी होते ही काम पर लौटे अभिषेक

अभिषेक बच्चन हाथ में इंजरी होने के बावजूद शूटिंग के लिए वापस चेन्नई लौट रहे हैं। इसके बारें में बताते हुए वह आगे लिखते हैं, ” सर्जरी हो गई, सभी पैच-अप और कास्ट खत्म हो गया और अब काम करने के लिए वापस चेन्नई लौटने के लिए तैयार हूं। जैसा कि कहते हैं… शो चलते रहना चाहिए! और जैसा कि मेरे पिता ने कहा… मर्द को दर्द नहीं होता! ठीक है, ठीक है, थोड़ा दर्द हुआ। ” अभिषेक बच्चन अपने पोस्ट में अपने फैंस को धन्यवाद कहते हुए आगे लिखते हैं , ”आपकी शुभकामनाओं और जल्द से जल्द स्वस्थ होने वाले मैसेज के लिए आप सभी को थैंक्स।”

लीलावती अस्पताल के बाहर बेटी श्वेता के साथ स्पॉट हुए थे अमिताभ बच्चन

बीते दिनों अमिताभ बच्चन और श्वेता बच्चन को लीलावती अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया था। हालांकि तब ऐसा कहा गया कि अभिषेक को जख्मी हालत में यहां भर्ती कराया गया था, वहीं अमिताभ के रूटिन चेकअप की बात सामने आई थी। लेकिन अब अभिषेक ने अपनी पोस्ट से साफ किया है कि उनको ये चोट कैसे लगी थी। अभिषेक को हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म बिग बुल में देखा गया था।

Scroll to Top