A major accident in Dadam mining area of ​​Bhiwani, Haryana, 10 vehicles were buried, 2 killed, 10-20 people feared trapped due to mountain cracking during mining

हरियाणा के भिवानी के डाडम खनन क्षेत्र में एक बड़ा हादसा, खनन के दौरान पहाड़ दरकने से 10 वाहन दबे, 2 की मौत, 10-20 लोगों के दबे होने की आशंका

हरियाणा के भिवानी जिले में नए साल पर बड़ा हादसा हो गया. यहां पहाड़ दरकने (Mountain Cracking) से 8 से 10 वाहन दब गए. करीब 15 से 20 लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है. वहीं तीन लोगों को निकाल लिया गया है. 2 की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

जानकारी के अनुसार, डाडम खनन क्षेत्र में पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरकने से यह हादसा हो गया है. प्रशासनिक अमला राहत कार्यों में जुटा हुआ है. वहीं घटनास्थल पर मीडियाकर्मियों व आमलोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. मौक़े पर पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल व एसपी अजीत सिंह शेखावत ने घटनास्थल का जायजा लिया है.

दो लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

भिवानी एसपी अशोक शेखवात ने फ़ोन पर जानकारी देते हुए कहा कि हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पहाड़ के मलबे में चार पोकलेन, 4 डंपर व अन्य मशीनें दबी हैं. अभी कितने लोग मलबे में दबे हैं, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है. एसपी ने कहा कि राहत बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है.

मंत्री बोले: नहीं पता कितने लोग दबे हैं, राहत कार्य जारी है

हरियाणा के भिवानी ज़िले में पहाड़ दरकने से हुए हादसे पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि उन्हें साफ़ नहीं पता है कि इस हादसे में कितने लोग दबे हुए हैं, लेकिन कुछ लोगों की जान गई है. तीन लोग हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए हैं. फ़िलहाल प्रशासन को जल्द से जल्द सारी मशीनरी इस्तेमाल कर लोगों को बाहर निकालने के आदेश दिए गए हैं.

कब और कैसे हुआ हादसा

तोशाम विधानसभा क्षेत्र के तहत डाडम गांव खनन कार्यो के लिए जाना जाता है. शनिवार सुबह करीब सवा आठ बजे खनन कार्य के दौरान पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक से दरक गया. इस वजह से वहां खड़ी आधा दर्जन के करीब पोपलैंड मशीनें व डंफर आदि मलबे में दब गए. इसके साथ ही यहाँ पर कार्य करने वाले कई श्रमिकों के भी मलबे में दबे होने का समाचार है.

जानकारी के अनुसार, यह हादसा भिवानी के खनन क्षेत्र डाडम में हुआ है. यहां पहाड़ खिसकने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में कई लोगों के दबने और हताहत होने की सूचना है. बचाव कार्य जारी है. पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है. इस हादसे में खनन में प्रयोग होने वाली पोपलैंड और अन्य कई मशीनें भी मलबे में दब गई हैं.

फिलहाल अब तक पहाड़ के खिसकने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पहाड़ अपने आप खिसका है या फिर धमाके के कारण हादसा हुआ, इस बारे में अभी कुछ भी जानकारी सामने नहीं आ सकी है. घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया जा रहा है.

शुक्रवार से शुरू किया गया था खनन कार्य

बता दें कि तोशाम क्षेत्र के खानक और डाडम में बड़े स्तर पर पहाड़ खनन कार्य होता है. प्रदूषण के चलते 2 महीने पहले खनन कार्य पर रोक लगाई गई थी. एनजीटी ने गुरुवार को ही खनन कार्य दोबारा शुरू करने की इजाजत दी थी. एनजीटी से अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार से ही खनन कार्य शुरू कर दिया गया था. 2 महीने तक खनन कार्य बंद रहने की वजह से भवन निर्माण सामग्री की किल्लत हो रही थी. इस किल्लत को दूर करने के लिए ही वहां बड़े स्तर पर ब्लास्ट किए जाने की आशंका भी जताई जा रही है.

Scroll to Top