एडीनबर्ग। स्कॉटलैंड में तैयार की गई व्हिस्की की एक अनोखी बोतल करीब 10 करोड़ 26 लाख रुपए में बिकी है। इसे सिंगल माल्ट ‘पवित्र व्हिस्की’ भी कहा जा रहा है। एक आॅनलाइन सेल में मैक्लान 1926 की 60 साल पुरानी इस बोतल की बिक्री हुई। मोरे डिस्टिलरी के विशेष कास्क नंबर 263 से व्हिस्की की ऐसी 14 खास बोतल तैयार की गई थी। यह बोतल, इन्हीं 14 में से एक थी। मोरे डिस्टिलरी के विशेष कास्क नंबर 263 को दुनिया का सबसे प्रसिद्ध व्हिस्की कास्क भी कहा जाता है।
1926 में हुई थी तैयार
व्हिस्की तैयार करने के लिए इस कास्क में सामग्रियां 1926 में ही डाल दी गई थीं और 60 साल बाद 1986 में इसे बोतल में पैक किया गया था। कास्क नंबर 263 से कुल 40 बोतल व्हिस्की तैयार की गई थी, लेकिन में 40 में से सिर्फ 14 बोतल पर फाइन एंड रेयर कलेक्शन की मार्किंग की गई थी। वहीं दुनिया में एक बोतल व्हिस्की की रिकॉर्ड कीमत की बात करें तो वह 15 करोड़ 39 लाख रुपए है।