नई दिल्ली: बॉलीवुड और हॉलीवुड की फेवरेट जोड़ी में शामिल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को अब दो साल हो गए हैं। इस लवली कपल ने हाल ही में अपनी दूसरी मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है। जोधपुर के उमेद भवन में सात फेरे लेने वाले इस कपल की शादी की हर रस्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं।
अब सेकेंड मैरिज एनिवर्सरी पर प्रियंका ने अपनी शादी की कुछ अनसीन फोटो फैंस के साथ शेयर की है। इन तस्वीरों में वह दुल्हन के लाल जोड़े में नजर आ रहीं हैं। तस्वीर में प्रियंका और निक एक-दूसरे का हाथ पकड़े क्लोज खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने एक और फोटो शेयर किया है जिसमें ये लव बर्ड्स एक-दूसरे को वरमाला पहनाते दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
खास बात यह है की सिर्फ प्रियंका ने ही नहीं बल्कि निक ने भी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने लिखा, ‘सबसे शानदार, इंसपाइरिंग और खूबसूरत महिला के साथ शादी के दो साल पूरे हुए। सालगिरह मुबारक हो प्रियंका। आई लव यू।’
View this post on Instagram