Virat Kohli did yoga to pregnant Anushka Sharma see photo

प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा को विराट कोहली ने कराया योग, देखें तस्वीर

अनुष्का शर्मा ने अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अनुष्का ने योग करते हुए अपनी फोटो शेयर की है जिसमें उनके साथ विराट कोहली नजर आ रहे हैं। अनुष्का ने बताया कि यह फोटो पुरानी है।
फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, ‘यह एक्सरसाइज हैंड्स-डाउन सबसे मुश्किल एक्सरसाइज है। मेरी जिंदगी में योगा बहुत महत्वपूर्ण है। मेरे डॉक्टर ने मुझे कहा था कि मैं ऐसे सभी आसन कर सकती हूं जो प्रेग्नेंसी से पहले करती थी। शीर्षासन के लिए जो मैं काफी सालों से करती आ रही हूं मैं ध्यान रखती हूं कि मैं दीवार का इस्तेमाल करूं सपोर्ट के लिए और हां मेरे पति भी मुझे सपोर्ट करते हैं एक्सट्रा सेफ्टी के लिए।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘यह मैं मेरे योगा टीचर की देखरेख में कर रही थी। मैं बहुत खुश हूं कि प्रग्नेंसी में भी मैं योगा करती रही हूं।’ इस फोटो पर फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं। अनुष्का के फोटो शेयर करते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

Scroll to Top