विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर इंदौर में निकाली गई जागरूकता रैली, नागरिकों ने ली तम्बाकू न सेवन करने की शपथ
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर इंदौर में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या एवं सिविल सर्जन डॉ. जी.एल. सोढ़ी के मार्गदर्शन में दंत चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित की गई। इस वर्ष की थीम थी – “अपील को उजागर करना: तंबाकू और निकोटीन उत्पादों पर उद्योग की रणनीति को उजागर करना”।
रैली के माध्यम से आम नागरिकों को तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर तंबाकू से होने वाले नुकसान और इसके त्याग की आवश्यकता को सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया।
लोगों को तंबाकू और इससे बने उत्पादों का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई। तंबाकू उन्मूलन को लेकर एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।
दंत चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. पारस कुमार रावत, डॉ. यशोदीप चौहान, डॉ. तृप्ति सिंह भाटी और डॉ. नीति पंडित ने तंबाकू परामर्शदाता श्रीमती अर्चना भुजाडे के साथ मिलकर लोगों को तंबाकू छोड़ने हेतु प्रेरित करने के लिए कई गतिविधियाँ आयोजित कीं।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग और मध्यप्रदेश वॉलेण्टरी हेल्थ एसोसिएशन द्वारा आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से एक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में जिला तंबाकू नोडल अधिकारी डॉ. शरद गुप्ता और एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मुकेश सिन्हा की उपस्थिति रही।
इंदौर जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं और महाविद्यालयों में भी इस दिन को विशेष रूप से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, संगोष्ठियाँ, रैलियाँ एवं शपथ ग्रहण जैसी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह आयोजन तंबाकू मुक्त समाज की दिशा में एक सार्थक पहल के रूप में देखा गया।