दिल्ली: अपने बयानों के कारण पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी हमेशा से खबरों में रहे हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला। हाल ही में उन्होंने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है की ‘कोरोना महामारी संकट से पहले ही भारतीय समाज दो अन्य महामारियों- ‘धार्मिक कट्टरता’ और ‘आक्रामक राष्ट्रवाद’ का शिकार हो चुका था।”
दरअसल अंसारी ने यह टिपण्णी कांग्रेस नेता शशि थरूर की नई क़िताब ‘द बैटल ऑफ़ बिलॉन्गिंग’ के डिजिटल विमोचन के मौक़े पर की है। उनका मानना है कि “इन दोनों के मुक़ाबले ‘देश प्रेम’ ज़्यादा सकारात्मक अवधारणा है क्योंकि यह सैन्य और सांस्कृतिक रूप से रक्षात्मक है।”
Thanks so much Hamid Ansari Sahib, @FarooqAbdullah_ Sahib, @PavanK_Varma, @MakrandParanspe, @DavidDavidar, @aprakuchhal & KaranThapar for gracing the @FoundationPK launch of #TheBattleOfBelonging & attracting an audience of 800! pic.twitter.com/7XuJZNTaDq
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 20, 2020
इसके बाद हमेशा की तरफ सोशल मीडिया दो वर्गों में बट गया। और लोगों ने अंसारी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं बीजेपी के कुछ नेताओं ने भी इस पर अपनी बात रही। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तर के प्रवक्ता गौरव गोयल ने ट्विटर पर लिखा, “कांग्रेस की हक़ीक़त एक बार फिर सामने आयी। ये वो शख़्स हैं जिन्हें पक्षपातपूर्ण रुख़ रखने वाली कांग्रेस पार्टी ने इस देश का उप-राष्ट्रपति बनाया था। ”
Congress Exposed Again.
Here is the person who was made Vice President of India by Congress who was always biased.#HamidAnsari
— Gaurav Goel (@goelgauravbjp) November 21, 2020
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने अंसारी के बयान पर कहा कि “हिन्दुत्व कभी भी कट्टरपंथी नहीं रहा। हिन्दुत्व हमेशा सहिष्णु रहा है. हिन्दुत्व इस देश की एक प्राचीन जीवनशैली है। हिन्दुओं ने कभी किसी पर या किसी देश पर हमला नहीं किया.”
हालांकि, इस पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से नेता तारिक़ अनवर का बयान सामने आया है। अनवर ने कहा कि “बीजेपी को अंसारी के बयानों से ख़ास दिक़्क़त इसलिए है क्योंकि वो सीधे तौर पर बीजेपी और संघ परिवार के एजेंडे को निशाना बनाते है।