भोपाल: फिल्म एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इस समय झीलों की नगरी भोपाल में हैं। हमेशा अलग-अलग किरदारों में नजर आई नुसरत शनिवार को चार्टर्ड प्लेन से भोपाल आई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस जल्द ही एक हॉरर फिल्म ने नजर आएंगी। इस फिल्म का नाम ‘छोरी’ बताया जा रहा है जिसकी शूटिंग के लिए शनिवार शाम भोपाल पहुंची।
फिल्म ‘छलांग’ में कर चुकी हैं काम
नुसरत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर की थी। वो अमेजन प्नाइम की फिल्म छलांग में स्कूल टीचर नीलू के किरदार में नजर आई थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नुसरत भोपाल और पिपरिया में फिल्म की शूटिंग करेंगी। यह फिल्म ‘छोरी’ मराठी फिल्म ‘लापाछपी’ की रीमेक होगी। इसके बारे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए लिख , ‘अपनी अगली फिल्म ‘छोरी’ को लेकर रोमांचित हूं। कुछ चौंकाने वाला और डरावना आपके सामने आने वाला है।