bus-swings-in-air-after-hitting-car-iit-professor-falls-35-feet

कार को टक्कर मार हवा में झूली बस, 35 फीट नीचे गिरे आइआइटी प्रोफेसर

इंदौर  |  बस सवारियों से खचाखच भरी थी। कार में प्रोफेसर की पत्नी(रासायनिक वैज्ञानी) और दो बच्चे भी थे। कार को टक्कर मार हवा में झूली बस,35 फीट नीचे गिरे आइआइटी प्रोफेसर इंदौर से भीकनगांव जा रही थी यात्री बस,

ओवरटेक करने में हुआ हादसा, खंडवा रोड़ पर हादसा:
खंडवा रोड़ पर मंगलवार रात बड़ी घटना हुई।यात्री बस ने आइआइटी प्रोफेसर की कार को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार 35 फीट नीचे जाकर अटक गई।बस भी खाई के किनारे हवा में झूलने लगी। बस सवारियों से खचाखच भरी थी। कार में प्रोफेसर की पत्नी(रासायनिक वैज्ञानी) और दो बच्चे भी थे।
डीएसपी(मुख्यालय)उमाकांत चौधरी के मुताबिक घटना सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित बाबा चौपाटी के पास की है।बस(एमपी 10पी 1235) इंदौर से भीकनगांव जा रही थी। बस काफी तेज रफ्तार में थी। जैसे ही मौड़ पर पहुंची सामने से आ रही कार(एमपी 09डब्ल्यूई 6127) को टक्कर मार की। कार में सनजराम बिराचंद्रा खाड़ानका,उनकी पत्नी ललिता आचार्य,बेटे सनजराम लूहन और सनजराम निशान बैठे थे।
टक्कर से कार 35 फीट नीचे चली गई।बस रेलिंग से टकरा कर हवा में झूल गई। डीएसपी के मुताबिक सिल्वर स्प्रिंग कालोनी निवासी बिराचंद्रा आइआइटी में प्रोफेसर है। उनकी पत्नी ललिता रासायनिक वैज्ञानी है। वो साथी प्रोफेसर अखिल के साथ चिड़ियाबदक(खंडवा) घुम कर लौट रहे थे।

अखिल की कार आगे निकल गई थी। बस का चालक आगे निकलने की होड़ में आगे चल रहे वाहनों को ओवरटेक करना चाह रहा था।वह गलत दिशा में घुसा और प्रोफेसर की कार को टक्कर मार दी।
कार के एयरबैग खुलने से बचा प्रोफेसर का परिवार

बिराचंद्रा के मुताबिक कार गहरी खाई में जाकर अटक गई थी। सीट बेल्ट के कारण एयरबैग खुल गए थे। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मदद करने आ गए। अखिल द्वारा सूचना देने पर आइआइटी का सिक्यूरिटी स्टाफ भी मदद करने आ गया। यात्रियों ने भी मदद की और पत्नी व बच्चों को बाहर निकाल लिया। बिराचंद्रा को सिर में चोट आई है। ललिता के हाथ में फ्रेक्चर है।बच्चे भी मामूली घायल हुए है।

Scroll to Top