Mahira Khan Wedding: Mahira made a grand entry in her wedding with her son Mouni Roy's comment on new pictures went viral

Mahira Khan Wedding: बेटे संग माहिरा ने अपनी शादी में की ग्रैंड एंट्री, नई तस्वीरों पर मोनी रॉय का कमेंट वायरल

Mahira Khan Wedding पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने हाल ही में बॉयफ्रेंड सलीम करीम संग दूसरी शादी कर ली। एक्ट्रेस ने लंबे रिलेशन के बाद सलीम के साथ शादी की। इसकी ऑफिशियल फोटोस को उन्होंने शेयर किया है जिसमें माहिरा का उनके बेटे अजलान के साथ स्पेशल बॉन्ड देखने को मिल रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान की खूबसूरत एक्ट्रेस माहिरा खान ने कुछ दिनों पहले अपने बॉयफ्रेंड सलीम करीम से शादी कर ली। एक्ट्रेस ने इंटिमेट वेडिंग की थी। शादी होने तक क्लोज फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के अलावा किसी को कानों-कान नहीं हुई कि माहिरा दोबारा शादी के बंधन में बांधने वाली हैं। सलीम करीम की दुल्हन बनने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी शादी के कुछ खूबसूरत लम्हों को शेयर किया है।

बेटे के साथ दूल्हे की तरफ जाती दिखीं माहिरा
माहिरा ने शादी की नई तस्वीर शेर की हैं, जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक लग रही है। एक्ट्रेस ने लाइट ब्लू कलर का वेडिंग आउटफिट अपने स्पेशल डे के लिए चुना। इस आउटफिट में माहिरा की खूबसूरती ऐसी लग रही थी कि उनसे नजरें हटा पाना मुश्किल है। एक्ट्रेस ने अपने बेटे के साथ दुल्हन के लिबास में वेडिंग वेन्यू में एंट्री की थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan)

शादी के दिन बला की खूबसूरत लगीं माहिरा
माहिरा के लहंगे को डिजाइनर फराज मनन ने बनाया है, जिसका कलर उन पर काफी जंच रहा है। इसके साथ मैचिंग नेक पीस, इयररिंग और मांग टीका पहनकर एक्ट्रेस में अपने ब्राइडल लुक को पूरा किया। माहिरा की नई तस्वीरों पर ढेर सारे कॉमेंट्स आए हैं।

मोनी रॉय ने की तारीफ
एक्ट्रेस मोनी रॉय ने लिखा, “कोई इतना खूबसूरत कैसे लग सकता है। डिवाइन।” वहीं, फैंस ने हार्ट इमोजी के जरिए महिरा पर प्यार लुटाया है और उन्हें जिंदगी की नई शुरुआत के लिए बधाई दी।

लंबे समय तक एक दूसरे को किया डेट
माहिर और सलीम ने करीब 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया। यह मेरा की सलीम से दूसरी शादी है। माहिरा ने बेटे अजलान को जन्म दिया, जो उनकी पहली शादी से हुआ बेटा है।

Scroll to Top